पेरिस (Paris)। फ्रांस की राजधानी पेरिस (capital of france paris) में स्थित एफिल टॉवर (Eiffel Tower) दुनिया का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन (famous tourism) स्थल है। हर कोई इस रोमांटिक जगह (romantic place) पर जाना चाहता है। लेकिन दो अमेरिकी पर्यटकों ने इसके ऊपर रात गुजारकर सभी को हैरान कर दिया। इस मॉन्यूमेंट की देखरेख करने वालों ने मंगलवार को कहा कि दो अमेरिकी पर्यटक एक रात पहले सिक्योरिटी को चकमा देने के बाद एफिल टॉवर पर चढ़ गए और पूरी रात वहीं गुजारी।
एक पुलिस सूत्र ने बताया कि रविवार रात करीब 10.40 बजे एंट्री टिकट खरीदने के बाद, यह दोनों सिक्योरिटी को चकमा देते हुए टावर के ऊपर चढ़ गए। पुलिस सूत्र ने कहा, खतरनाक ऊंचाई से इन लोगों को निकालने के लिए एक स्पेशलिस्ट यूनिट सहित फायरफाइटर्स को भेजा गया था।
दोनों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए पेरिस के सातवें जिले के पुलिस स्टेशन में लाया गया। इन घुसपैठियों की खोज के कारण सोमवार सुबह टावर को जनता के लिए खोलने में लगभग एक घंटे की देरी हुई। शनिवार को दो बम धमकियों के कारण ऐतिहासिक स्थल को खाली करना पड़ा था और पुलिस अब भी जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved