मुंबई: डीआरआई ने ड्रग्स तस्करी के एक नए मॉड्स अपरेंडी का खुलासा किया है. युगांडा की रहने वाली एक महिला इसी मॉड्स अपरेंडी से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर ड्रग्स की तस्करी कर रही थी. डीआरआई की टीम ने इस मजिला के पास से करीब 890 ग्राम कोकीन बरामद किया है. खुले बाजार में इस ड्रग्स की कीमत करीब नौ करोड़ रुपये आंकी जा रही है. यह महिला छोटी छोटी थैलियों में ड्रग्स की यह खेप अपने ब्रा पैड और हेयर विग में छिपा कर भारत ला रही थी.
डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक यही नहीं, कुछ और विदेशी महिलाओं को ड्रग्स तस्करी के लिए मादक पदार्थों को सैनिटरी पैड में छिपा कर लाते हुए पकड़ा गया है. जबकि इससे पहले तरल कोकीन को व्हिस्की की बोतलों में लाने के मामले सामने आ चुके हैं. इस बार ब्रा पैड और हेयर विग के अंदर कैविटी मिली है. यह एक तरह का अनोखा तरीका है. आम तौर पर पुलिस या डीआरआई की टीम महिलाओं के ऐसे स्थानों पर चेकिंग नहीं करती है. डीआरआई की टीम ने इस बरामदगी का एक वीडियो भी जारी किया है.
इसमें महिला के सिर से विग उतार कर कोकीन की खेप बरामद की जा रही है. डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक यूगांडा की रहने वाली इस महिला से पूछताछ में पता चला है कि वह पहली बार इस तरह से कोकीन की तस्करी नहीं कर रही. बल्कि इससे पहले भी कई बार वह ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर भारत आ चुकी है. महिला ने डीआरआई टीम को बताया कि वह लंबे समय से अपने हेयर विग, ब्रा पैड और सेनेटरी पैड में ड्रग्स लेकर आती रही है.
दरअसल इन स्थानों चेकिंग के दौरान पुलिस लापरवाह तो होती ही है, स्कैनर भी ड्रग्स को स्कैन नहीं कर पाता.लेकिन चूंकि डीआरआई को पहले से पुख्ता इनपुट मिल चुके थे, इसलिए गंभीरता से जांच हुई और इस तरह की तस्करी का खुलासा हुआ है. डीआरआई के मुताबिक महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved