img-fluid

दिल्ली में पकड़ी गई 27 करोड़ की ड्रग्स, 5 तस्कर गिरफ्तार

  • March 31, 2025

    नई दिल्ली: एनसीबी और पुलिस (NCB and Police) की संयुक्त टीम ने दिल्ली में ड्रग्स तस्करी (Drugs smuggling) के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. इस टीम ने करीब 27.4 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद किया है. इसमें मेथामफेटामाइन, एमडीएमए और कोकीन (Methamphetamine, MDMA and cocaine) शामिल है. पुलिस ने इस खेप के साथ पांच लोगों को अरेस्ट किया है. हालांकि पकड़े गए लोग छोटे-मोटे सप्लायर हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर इस नेटवर्क के सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस की इस उपलब्धि पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सराहना की है.

    गृह मंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि केंद्र सरकार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है. इसके तहत पूरे देश में नशे के नेटवर्क को तबाह करने की कोशिश हो रही है. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस और एनसीबी की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सक्रिय एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि पुलिस ने इस नेटवर्क के पास से 27.4 करोड़ रुपये कीमत का ड्रग्स बरामद करते हुए पांच लोगों को अरेस्ट किया है. इनमें चार नाइजीरियन हैं.


    पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में नशे का बहुत बड़ा बाजार है. यहां हर साल औसतन 200 से 300 करोड़ रुपये कीमत का ड्रग्स आता है और इसकी खपत भी हो जाती है. पुलिस इस ड्रग्स नेटवर्क का पीछा कर कई बार थोड़ा बहुत माल बरामद भी कर लेती है, लेकिन ड्रग्स तस्कर बाकी माल बड़ी आसानी से पार कर देते हैं. दिल्ली में आने वाले ड्रग्स का बड़ा हिस्सा स्कूल कॉलेजों के आसपास खपाया जाता है. इसके अलावा विभिन्न फार्महाउसों में होने वाली रेव पार्टियों में भी ड्रग्स की बड़ी खपत होती है.

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में ड्रग्स की बड़ी खेप अफगानिस्तान से आती है. सामान्यत: यह खेप पाकिस्तान के रास्ते पंजाब आती है और यहां से दिल्ली पहुंचती है. इसी प्रकार ड्रग्स की बड़ी खेप नेपाल के रास्ते भी बिहार या उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली पहुंचती हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पहुंचने वाले ड्रग्स का एक छोटा हिस्सा अमेरिका और अफ्रीकन देशों से भी आता है. अफ्रीकन देशों से ड्रग्स की तस्करी आम तौर पर नाइजीरियन करते हैं.

    Share:

    देश में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में विदेशी मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया म्यांमार की सैन्य सरकार ने

    Mon Mar 31 , 2025
    नेपीडॉ । म्यांमार की सैन्य सरकार (Myanmar’s Military Government) ने देश में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में (Into Earthquake-affected areas in the Country) विदेशी मीडिया के प्रवेश पर (On entry of Foreign Media) प्रतिबंध लगा दिया (Banned) । भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1700 हो गई है। सैनिक शासन ने आवास, बिजली कटौती और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved