• img-fluid

    कराची में 100 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, 9 साल के बच्चे भी यहां हो गए नशे के शिकार

  • February 14, 2022

    कराची। पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध एक्साइज टेक्सेशन एंड नारकोटिक्स कंट्रोल डिपार्टमेंट (Narcotics Control Department) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। नारकोटिक्स टीम (Narcotics Team) ने एक खाली प्लॉट से 1.4 बिलियन यूएस डॉलर (US dollars) यानि करीब 100 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। वहीं इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए इस नशीले पदार्थ को बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

    एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने कराची के सुरजानी टाउन (Surjani Town) के सेक्टर- 70 डी में एक ऑपरेशन चलाया था जिसमें ड्रग्स की यह बड़ी खेप बरामद हुई। इसके अलावा एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया। सिंध में एक्साइज एंड टेक्सेशन एंड नारकोटि्स कंट्रोल डिपार्टमेंट के मंत्री मुकेश कुमार चावला (Mukesh Kumar Chawla) ने बताया कि, यह ड्रग्स प्लास्टिक के पैकेट्स (Drugs Plastic Packets) में मिली है। बता दें कि दक्षिण-पश्चिम एशिया में पाकिस्तान ड्रग्स की खपत के मामले में सबसे बड़ा देश है। पाकिस्तान की युवा आबादी इस नशे की लत से ग्रस्त है। इनमें ज्यादातर बच्चे हैं जो नशे की आदत के चलते विभिन्न अपराधों को अंजाम देते हैं।


    जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की एंटी-नारकोटिक्स फोर्स कहना है कि पाकिस्तान में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। मुल्क में 9-12 साल की उम्र के बच्चों ने पहले ही तंबाकू का सेवन (tobacco use) शुरू कर दिया, और 13 और 14 साल की उम्र में ड्रग्स की ओर रुख कर रहे हैं। पाकिस्तान में इस महीने की शुरुआत में एक अन्य कार्रवाई में एंटी-नारकोटिक्स फोर्स को कराची पोर्ट टर्मिनल (Karachi Port Terminal) पर एक ऑपरेशन के दौरान 360 किलोग्राम हेरोइन (heroin) मिली थी। बता दें कि पंजाब समेत भारत के कुछ इलाकों में भी पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी होती है। शनिवार को भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते भारत लाई जा रही ड्रग्स की बड़ी खेप को पकड़ा गया था। बताया जा रहा है की जब्त की गई हेरोइन की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है।

    Share:

    MP: जिंदा बुजुर्ग महिला को पटवारी ने दस्तावेजों में मार डाला, घर-जमीन सब पर जमा लिया अपना अधिकार

    Mon Feb 14 , 2022
    ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior of Madhya Pradesh) में 89 वर्षीय बुजुर्ग नारायणी देवी (Narayani Devi) खुद को जिंदा साबित करने के लिए न्याय की हर दहलीज पर दस्तक दे रही है, क्योंकि उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र (fake death certificate) बनवा कर मकान और प्लाट के कागजों में हेराफेरी की गई फिर उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved