img-fluid

Drugs Case: आर्यन खान पर किसी तरह की ढिलाई नहीं चाहती NCB, बनायी ये रणनीति

October 08, 2021

मुंबई। मुंबई के क्रूज जहाज मामले(Mumbai Cruise Rave Party) में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे (son of bollywood superstar shahrukh khan) आर्यन खान (Aryan Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Narcotics Control Bureau (NCB) ने मुंबई (Mumbai) से गोवा (Goa) जा रहे क्रूज जहाज( Cruise) से आर्यन खान(Aryan Khan) को पकड़ा था, जिसके बाद लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट ने बीते दिन हुई सुनवाई में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हालांकि, पहले दिन उसे जेल(Jail) के बजाए एनसीबी दफ्तर में ही रखा गया.
इस मामले में आज फिर से सुनवाई होगी, जिसके लिए जांच एजेंसी ने अहम रणनीति तैयार की है. एजेंसी के अधिकारी पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं कि आर्यन खान (Aryan Khan) को जल्द राहत नहीं मिले, जिससे ड्रग्स के पूरे मामले(Drugs Case) से पर्दा उठ सके. एजेंसी ने पूरी तैयारी की है कि आर्यन को किसी भी कीमत में कोर्ट जमानत नहीं दे.



NCB के सूत्रों के अनुसार, एजेंसी आर्यन खान की जमानत को लेकर होने वाली सुनवाई में बेल का विरोध करेगी. वह नहीं चाहेगी कि उसका आरोपी मामले में जेल से जमानत पर रिहा हो जाए. हालांकि, कहा जा रहा है कि आर्यन, अरबाज और मुनमुन धमेचा को मामले में सुनवाई के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट से जमानत भी दी जा सकती है, क्योंकि उनके पास से कमर्शियल क्वांटिटी में ड्रग्स नहीं मिला है. इससे आर्यन खान को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. एनसीबी ने रणनीति बनाते हुए तय किया है कि आर्यन खान की लीगल टीम को कोर्ट में सुनवाई के दौरान कड़ी टक्कर दी जाए.
आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को गुरुवार को मुंबई की कोर्ट में पेश किया गया. हालांकि, जांच एजेंसी को तब झटका लगा, जब उसने खुद ही कोर्ट में स्वीकार कर लिया कि आर्यन के पास से उसे कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है. इसके बावजूद भी एजेंसी ने 11 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की कस्टडी की मांग की, जिसके जवाब में कोर्ट ने कहा कि हमने आपको पहले ही काफी वक्त दे दिया है. इसके बाद, आर्यन समेत अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. चूंकि, सुनवाई देर शाम को हुई, इस वजह से आरोपियों को जेल नहीं भेजा जा सका. इसके बाद उन्हें रातभर के लिए एनसीबी के दफ्तर में ही रखा गया.
दरअसल, महीने की शुरुआत में मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज जहाज में एनसीबी के अधिकारियों ने छापेमारी की थी. एनसीबी को उसमें ड्रग्स के इस्तेमाल से रेव पार्टी होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसके अधिकारी टिकट खरीदकर क्रूज में सवार हुए थे और फिर वहां से आर्यन समेत कई लोगों को पकड़ा था. इस मामले में विदेशी नागरिक समेत कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मुंबई एनसीबी के प्रमुख समीर वानखेड़े ने बताया, ”कुल 18 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसमें एक विदेशी नागरिक भी है.” इसके अलावा, कमर्शियल क्वांटिटी में भी ड्रग बरामद हुआ है.

Share:

UP : जौनपुर में एक ही सड़क का सांसद और मंत्री ने किया शिलान्यास, दावों की छिड़ी जंग!

Fri Oct 8 , 2021
जौनपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) में अजब गजब नजारा देखने को मिल रहा है. सड़क एक बनी है लेकिन उस सड़क पर दो-दो शिलापट लगे हुए हैं. दो अलग-अलग जनप्रतिनिधियों के नाम से लगे शिलापट्ट के कारण क्षेत्र की जनता हैरत में है. लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved