img-fluid

Drugs Case: आर्यन खान का एक और दोस्त गिरफ्तार, ड्रग पैडलर भी चढ़ा हत्‍थे

October 05, 2021

मुंबई। ड्रग्स केस (Drugs Case) में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे (son of bollywood actor shahrukh khan) आर्यन खान (Aryan Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को जहां एक तरह कोर्ट ने आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका खारिज (bail application rejected) करते हुए उसे 7 अक्टूबर तक कस्टडी में भेज दिया. तो वहीं दूसरी तरफ, एनसीबी (NCB) ने आर्यन खान (Aryan Khan) के एक और दोस्त श्रेयस नायर (Shreyas Nair) पर शिकंजा कसते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और श्रेयस नायर तीनों स्कूल टाइम से फ्रेंड्स हैं. श्रेयस का नाम आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की मोबाइल चैट्स में सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, श्रेयस नायर भी रेव पार्टी में जाने वाला था, लेकिन किसी वजह से वो नहीं जा पाया. इसी के चलते एनसीबी ने रविवार देर शाम पूछताछ के लिए श्रेयस को हिरासत में लिया. कई घंटे तक उससे पूछताछ भी की गई, जिसके बाद सोमवार को एजेंसी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.



इतना ही नहीं, एनसीबी ने सोमवार को एक हाई प्रोफाइल ड्रग पैडलर (Drug Paddler) को भी इंटरसेप्ट किया. ये वही ड्रग पैडलर है जिसने रेव पार्टी में ड्रग्स की सप्लाई की थी. एजेंसी को इसके पास से एमडीएमए की कई गोलियों के अलावा मेफैड्रोन ड्रग्स बरामद हुई. बताया जा रहा है कि ड्रग्स सप्लाई का आर्डर लेने के लिए ये ड्रग पैडलर डार्कनेट (Darknet) का इस्तेमाल करता था और उसकी पेमेंट बिटकॉइन्स (Bitcoins) में लिया करता था.
दरअसल, पार्टी के आयोजकों ने अरबाज मर्चेंट के लिए अलग से खास कंप्लीमेंट्री रूम रखा था. जैसे ही सभी आरोपी इस रूम में जाने लगे तभी एनसीबी ने उन्हें पकड़ लिया और इनकी तलाशी ली. एनसीबी के मुताबिक, आर्यन खान समेत अन्य 8 आरोपियों के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एमडीएमए की 22 गोलियां के अलावा 1.33 लाख रुपये नकद मिले थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया. पार्टी में ये ड्रग्स आइलेंस के कवर में छिपाकर, सेनेटरी पैड्स के बीच में रखकर और मेडिसन बॉक्स में छिपाकर लाई गई थी.

Share:

लखीमपुर कांड ने BJP की बढ़ाई चिंता तो Congress को मिला बड़ा मुद्दा, प्रियंका ने कार्यकर्ताओं में फूंकी जान

Tue Oct 5 , 2021
नई दिल्‍ली । लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में चार किसानों (farmers) सहित आठ लोगों की मौत ने जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुनौती बढ़ा दी है, वहीं विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से ठीक पहले इस घटना ने विपक्ष को बड़ा मुद्दा दे दिया है। कांग्रेस (Congress) ने अपने आक्रामक तेवरों के जरिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved