img-fluid

ऑनलाइन दवा व्यापार के खिलाफ दवा व्यापारियों ने शुरू किया अभियान

March 23, 2024

करोड़ों की नकली दवाइयां बरामद होने के बाद इंदौर सहित देशभर में

व्यापारियों का नारा- व्यापार करने वाला परिचित हो हमारा

इन्दौर। शहर सहित सारे देश मे 12 लाख 40 हजार सदस्य वाले संगठन आल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट और ड्रगिस्ट (All India Organization of Chemists and Druggists) ने ऑनलाइन दवा (online medicine) खरीदने-बेचने और अजनबी लोगों से व्यापार करने के खिलाफ अभियान छेड़ दिया । देशभर में इस अभियान की शुरुआत इंदौर से ही की गई है। इस संगठन ने इंदौर, मध्यप्रदेश सहित सारे देश के अपने दवा व्यापारियों से कहा है कि सभी केमिस्ट अथवा दवा व्यापारी अपनी जान-पहचान वाले व्यापारी से ही व्यापार करें।


कम कीमत और ज्यादा मुनाफे के चक्कर में ऑनलाइन दवा मंगवाने वाले हर रोज ठगी का शिकार हो रहे हैं। इस ठगी में सिर्फ मरीज या मरीज के परिजन ही नहीं, बल्कि कई दवा व्यापारी भी ऑनलाइन मेडिसिन बिजनेस के झांसे में फंसकर लाखों-करोड़ों का नुकसान उठा चुके हैं। इसलिए अब सारे देश मे 12 लाख 40 हजार सदस्य वाले संगठन आल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट और ड्रगिस्ट ने ऑनलाइन दवा बेचने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इस संगठन ने इंदौर मध्यप्रदेश सहित सारे देश के अपने दवा व्यापारियों से कहा है कि वे पहले की तरह अपनी जान पहचान वाले से ही व्यापार करे।

इंदौर सहित सारे देश में मुहिम
आल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट और ड्रगिस्ट के सचिव राजीव सिंघल ने बताया कि ऑनलाइन दवा व्यापार के खिलाफ़ उनके संगठन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने शहर अथवा सभी राज्यों में बड़ी मुहिम छेड़ दी है। इस अभियान का एक ही नारा है कि हम जिससे व्यापार करें, वो हमारा परिचित व्यापारी हो। इस वजह से हम ऑनलाइन या अन्य दूसरे माध्यम से हो रही ठगी और धोखाधड़ी से बच जाएंगे।

दिल्ली , हैदराबाद ,महाराष्ट्र का असर
आल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट और ड्रगिस्ट संगठन के सिंघल ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले नकली दवा और दवाइयों के व्यापार में छापामार कार्रवाई में करोड़ों रुपए की नकली दवाएं बरामद हुई हैं। अकेले महाराष्ट्र में ही लगभग 52 करोड़ की नकली दवाए पकड़ाई हैं। इसके अलावा हैदराबाद में लाखों रुपए की नकली इन्सुलिन बरामद की गई है। इसी तरह दिल्ली में कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाला 1 लाख 90 हजार रुपए के इंजेक्शन में पानी भर कर कैंसर के अस्पतालों को भेज रहे थे। इस मामले में हॉस्पिटल स्टाफ को ही गिरफ्तार किया गया है। इसलिए आल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट और ड्रगिस्ट, दवा संगठन ने ऑनलाइन दवा व्यापार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी कि अपना व्यापर केवल अपने परिचितों के साथ करें ।

Share:

तीन जगह हुए हादसों में मौत के जिम्मेदारों पर तीन दिन में कार्रवाई

Sat Mar 23 , 2024
इंदौर। तीन जगह हुए सडक़ हादसों (Road Accident) में मौत के जिम्मेदारों पर पुलिस ने तीन दिन के अंदर कार्रवाई की है। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि 21 मार्च को टिगरिया कांकड़ के पास एक्टिवा सवार डॉक्टर अंजलि जोशी और योगेश (Dr. Anjali Joshi and Yogesh) को पल्सर वाले ने टक्कर मार दी थी। घटना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved