
- नशीली दवाओं के उपयोग को रोकरने के लिए गठित समिति की बैठक में कलेक्टर ने कहा…
जबलपुर। मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय एवं नशीली दवाओं के दुरूपयोग पर रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की संपन्न बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने नशे के कारोबार पर सख्ती से लगाम लगाने के निर्देश प्रशासन, पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, अपर कलेक्टर मिशा सिंह एवं सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने जिले में मादक पदार्थों एवं नशीली दवाओं के प्रवेश के स्त्रोंतों का पता लगाने तथा इनके कारोबार में लिप्त लोगों पर कठोर कार्यवाही करने की हिदायत भी अधिकारियों को बैठक में दी। उन्होंने बच्चे और युवा नशे की लत के शिकार न हों इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के बीच आपस में बेहतर तालमेल पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी नशे का कारोबारी कानूनी कार्यवाही से बच न पाये। बैठक में मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय एवं नशीली दवाओं के दुरूपयोग को रोकने जिले में स्थित थोक दवा मार्केट एवं दवा दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश पुलिस और औषद्यि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को दिये गये। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेजों आदि में एनजीओ के सहयोग से नशीली दवाओं के दुरूपयोग विरोधी जागरूकता अभियान चलाने तथा नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारी को दिये गये। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले में शासकीय भूमि, वन भूमि एवं निजी भूमि पर कहीं भी मादक पदार्थों के उत्पादन की प्राप्त शिकायतों पर तत्काल संयुक्त निरीक्षण कर कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर बताया गया कि बीते करीब 15 दिनों में पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 129 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये तथा नशीली दवाओं के कुल 21 प्रकरण दर्ज किये गये हैं।