img-fluid

कालेजों और होस्टलों में पनप रहा नशे का कारोबार

January 17, 2023

नारकोटिक्स विभाग के साथ शैक्षणिक संस्थाओं में चलाएंगे मुहिम, कलेक्टर ने बैठक बुलाई
इंदौर।  कालेज (Colleges) में गांजा (Ganja) सप्लाय करते बीए की छात्रा के पकड़ाने के बाद शहर में छात्रों के नशे (Drugs) के कारोबार में लिप्त होने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। कलेक्टर (Collector) ने कालेजों और होस्टलों (Hostels) में पनप रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए नारकोटिक्स विभाग (Narcotics Department) के साथ शैक्षणिक संस्थाओं, होस्टलों में मुहिम छेडक़र कार्रवाई करने की प्लानिंग की है। नारकोटिक्स और एक्साइज विभाग (Excise Department) की संयुक्त कार्रवाई शुरू होगी।
शहर की शैक्षणिक संस्थाओं में छात्रों के नशे में लिप्त होने की घटनाओं से चिंता की लकीरे मंडराने लगी है। सोशल मीडिया के जरिए निजी कालेजों के छात्र नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। नाइट कल्चर शुरू होने के बाद शहर के चौराहों पर नशे में धुत छात्रों के मारपीट करने और एक दूसरे को घायल करने की खबरें सुर्खियों में रही हैं, लेकिन अब एक निजी कालेज में अध्ययनरत बीए की छात्रा और उसके भाई-बहन को गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। खलघाट के पास स्थित गुजरी के एक पेडलर के माध्यम से युवती गांजा बुलवाती थी और सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों के बीच सप्लाय कर रही थी। ज्ञात हो कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में सामने आया है कि छात्रा द्वारा कालेज के आसपास पुडिय़ां बेचती थी। ज्यादातर माल की तस्करी सोशल मीडिया और वाट्सएप के माध्यम से हो रही थी।


कालेजों के प्राचार्यों सहित होस्टलों के कर्ताधर्ता बुलाए
कलेक्टर इलैयाराजा टी ने अभियान के तहत छात्रों को इस दलदल से बचाने के लिए मुहिम छेड़ दी है। नारकोटिक्स व एक्साइज डिपार्टमेंट के साथ मिलकर गहन सर्च अभियान चलाया जाना है, जिसके लिए कालेजों के प्राचार्यों सहित होस्टलों के मालिकों की बैठक बुलाई जाना तय किया गया है। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि नशामुक्ति अभियान के तहत एडिक्शन सेंटरों को भी इस काम में लगाया जा रहा है। शैक्षणिक संस्थाओं और होस्टलों के छात्रों के लिए नशामुक्ति सेशन आयोजित किये जाएंगे।


छात्रों को ही बनाया जाएगा सिपाही
अपने साथियों को नशे की लत से बचाने और यदि दलदल में फंस चुके हैं, तो उन्हें निकालने के लिए साथी छात्रों को ही सिपाही बनाया जाएगा। ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में आकर पढ़ाई कर रहे छात्र इंदौर की चकाचौंध जिंदगी और यहां की लाइफ स्टाइल के खर्चों को मेन्टेन करने के लिए इस तरह के कामों में लिफ्त हो रहे हैं। कई युवा मोबाइल, महंगी बाइक और अच्छी लाइफ स्टाइल की चाहत में नशे के कारोबार करने वालों के शिकार बनते जा रहे हैं।

Share:

Aishwarya Rai Bachchan मुश्किल में फंसी, बकाया टैक्स भरने को लेकर जारी किया गया नोटिस

Tue Jan 17 , 2023
  मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बहू और अभिनेता अभिषेक बच्चन की पत्नी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन वैसे तो काफी लाइमलाट में रहती हैं। अक्सर उनके नाम से कोई न सुर्खियां चलती ही रहती हैं। लेकिन फिलहाल अभिनेत्री कोर्ट के नोटिस को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल ऐश्वर्या राय को बकाया टैक्स न जमा करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved