मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाते हुए बॉलीवुड के ड्रग्स केस का खुलासा हुआ था जिस पर NCB आज भी काम कर रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम बॉलीवुड के एक्टर्स को Drug सप्लाई करने वाले गैंग्स का पता लगाने में लगी हुई है। ऐसे में अब एनसीबी की टीम ने मुंबई में एक ड्रग्स सप्लायर गैंग को पकड़ा है।
Also Read: सेक्स रैकेट में फिल्म अभिनेता पकड़ाया, तीन अभिनेत्रियों को छुड़ाया
खबर है कि NCB के अधिकारी मुंबई के वर्सोवा की दो जगहों पर प्लेन कपड़ों में गए थे। प्लेन कपड़ों में जाने का मकसद Drug सप्लायर गैंग को शक ना होने देना और ऑपरेशन को पूरा करना था, जो हुआ भी। एनसीबी की टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि ये ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।
बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन के दौरान एक टीवी एक्ट्रेस को रंगे हाथों पकड़ा गया। ये एक्ट्रेस एक ड्रग पेडलर से ड्रग्स खरीद रही थी। आज इस टीवी एक्ट्रेस को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। ये एक फ्रेश मामला है और इसलिए इसके लिए नया केस दर्ज किया जा रहा है।
Also Read: Sex Racket: मुंबई में 5 स्टार होटल से पकड़ी गई टीवी एक्ट्रेस और बेली डांसर
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके सुसाइड की वजह का पता लगाने के लिए सीबीआई को केस सौंपा गया था। सुशांत के परिवार का मानना है कि उनका मर्डर हुआ जबकि सुशांत को उनके अपार्टमेंट में फांसी से लटका पाया गया था। इसी बात का पता लगाने में सीबीआई लगी हुई है। इसी दौरान ड्रग्स का मामला सामने आया था, जिसके चलते एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती जेल गईं। वहीं एक्ट्रेसेज जैसे दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी ने पूछताछ की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved