धार से ड्रग्स लाकर इंदौर में बेचते थे, एक महिला से भी हो रही है पूछताछ
इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने धार (Dhar) के दो ड्रग्स तस्करों (two drug smugglers) को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लाखों की एमडी ड्रग्स (MD Drugs) पकड़ाई है। बताते हैं कि ये दोनों गुजरात (Gujarat) जेल में बंद एक तस्कर के गुर्गे हैं। उसके पकड़े जाने के बाद ये उसका काम देख रहे हैं। गिरोह की एक महिला को भी पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से कई तरह की ड्रग्स मिली है।
डीसीपी क्राइम राजेश कुमार त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि धार से बड़ी मात्रा में एमडी और ब्राउन शुगर की इंदौर में डिलिवरी हो रही है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच ने इंदौर में डिलीवरी देने आए दो युवको कों पकड़ा हैं। इन लोगों ने बताया कि वे धार के रहने वाले हंै और कुख्यात तस्कर गोलू के लिए काम करते हैं। गोलू के बारे में पता चला है कि उसको कुछ दिन पहले भरूच गुजरात पुलिस ने लाखों की एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। वह गुजरात की जेल में है। वहीं से वह आपरेट कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को भी हिरासत में लिया है। वह भी गोलू के लिए काम करती है, उससे पूछताछ की जा रही है, वहीं गिरोह का एक और सदस्य राजू कुछ समय पहले मुंबई में आधा किलो एमडी के साथ पकड़ा गया था। गिरोह के बारे में पता चला है कि इंदौर में आने वाली ड्रग्स का 60 प्रतिशत यही गिरोह सप्लाय कर रहा है। इस गिरोह के तार राजस्थान के लाला गिरोह से जुड़े हुए हैं। इस सूचना के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने कल धार में आरोपियों के ठिकानों पर छापे मारे और उनके घरों की तलाशी ली। बताते हैं कि वहां से क्राइम ब्रांच को बड़ी मात्रा में एमडी, ब्राउन शुगर और दूसरे ड्रग्स मिले हैं, जिसकी कीमत लाखों रुपए है। बताया जा रहा है कि वह जेल में होते हुए भी गिरोह चला रहा है। फोन से वह गिरोह को निर्देश देता है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। आज क्राइम ब्रांच प्रेसवार्ता लेकर मामले का खुलासा कर सकती है।