• img-fluid

    3 जिलों में नशा बेचने वाला पुलिस गिरफ्त से दूर … या फिर अभयदान

  • July 18, 2023

    • माफियाओं के हौसले बुलंदी पर, पुलिस पर मिलीभगत के आरोप
    • गुना अशोकनगर शिवपुरी में तस्करों का मकडज़ाल
    • कार्यवाही नहीं, पुलिस की साख पर लग रहा बट्टा

    विजय सिंह जाट। गुना अशोकनगर शिवपुरी में नशा तस्कर की तूती बोल रही है तीनों जिलों में नशे की सप्लाई हो रही है पुलिस तसकरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं कर पा रही है जिससे कि पुलिस की नशा माफियाओं के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम पर बट्टा लग रहा है, शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र का रहने वाला राजू उर्फ भैया गुना अशोकनगर शिवपुरी में गांजे की थोक तस्करी कर रहा है लेकिन पुलिस का मुखबिर तंत्र माफिया की सटीक सूचना जुटाने में नाकाम सिद्ध हो रहा है या फिर यूं कहें कि बदरवास पुलिस का पूर्ण तरीके से संरक्षण कुख्यात तस्कर को मिला हुआ है जिसके चलते वह 3 जिलों में नशा बेच रहा है।

    शिवपुरी जिले के बदरवास, कोलारस में नशा तस्कर सक्रिय
    शिवपुरी जिले के बदरवास, कोलारस क्षेत्र में जो नशा तस्कर सक्रिय हैं उनमें प्रमुख रूप से थोक गांजा तस्कर कुख्यात माफिया राजू उर्फ भैया के अलावा श्रीपुर चक पर संतोष बाबा, बदरवास कस्बे में लल्लू चुटिया, सुनील परिहार, पप्पू बुल्ट , लल्लू परिहार, किशोर बसोड सक्रिय बिजरौनी का अमर सिंह, अटलपुर गांव में एक धाकड, अगरा में बबलू, चितारा हाईवे पर रघुराज, लुकवासा में जादौन ढाबा, देहरदा पर ननकऊ ढाबा के अलावा पचावली में एक महाराज के अलावा कोलारस में बबलू जादौन, स्टेशन रोड पर एक बाबा नशे की पुडिय़ा सप्लाई कर रहा है, पडौरा चौराहे पर होटल पर नशे की पुडिय़ा बेची जा रही है।


    अशोकनगर में नशा तस्करों का बोलबाला।
    शहर में एक सरकारी ठेके पर नशे की पुडिय़ा लंबे समय से बिक रही है वहीं पचलाना का दिलीप,भौंरा कस्बा, देपालखेड़ी, कदवाया का चुनमुन, ईसागढ़ में मिर्ची और एक चक्की वाला, संजय डुग़ासरा, दिलीप पचलाना, इसके अलावा थाना क्षेत्र के ग्राम अखाईघाट भी नशे का बड़ा गढ़ बनता जा रहा है, साडोरा में भी एक मकान से नशा की तस्करी लंबे समय से चल रही है।

    गुना शहर में सफेद पाउडर (स्मैक) के तस्कर सक्रिय
    शहर में मौत का टिकिट अनेकों जगह माफिया सप्लाई कर रहे हैं जिनमें, कुख्यात बड़े ( स्मैक) के थोक तस्करों पर ठोस कार्यवाही नहीं हो पा रही है, अग्निबाण को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर शहर में कोतवाली इलाके का दीपक जैन कुख्यात ड्रग तस्कर बन चुका है सफेद पाउडर की थोक तस्करी इसी ड्रग माफिया के द्वारा की जा रही है। इसके अलावा हड्डी मिल पर एक नामचीन महिला, गुड्डा खां नजूल कॉलोनी, इसके अलावा अतीक घोसीपुरा,मीनू घोसीपुरा, बिल्ला घोसीपुरा, बांसखेड़ी में जीजा नाम से मशहूर नशा तस्कर, विक्की सांईसिटी कॉलोनी, आदि ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं।

    Share:

    दुपारिया के पीडि़तों के पक्ष में उतरा ब्राह्मण समाज

    Tue Jul 18 , 2023
    ब्राह्मण महापंचायत के अध्यक्ष सहित अनेक वरिष्ठ लोग वकील और पत्रकारों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन विदिशा। दुपारिया के धीरेन्द्र गिरी गोस्वामी सुसाइड केस में सोमवार को एक बार फिर नया मोड़ आया है.जहां विदिशा नगर की ब्राह्मण समाज ने कलेक्टर और एसपी के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर धीरेन्द्र गिरी गोस्वामी द्वारा सुसाइड नोट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved