रायपुर। कोरोना संक्रमण (Corona infection) का यह दौर जहां पूरे व्यावसाय जगत (Business world) के लिए थोड़ा मुश्किलों भरा रहा है। वहीं, दवा बाजार (Drug market) ऐसा सेक्टर बन गया है, जहां कारोबार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विशेषकर उन चीजों की जिनकी कुछ साल पहले तक खरीदारी नहीं के बराबर होती थी। इन दिनों दवा बाजार में बड़ी तेजी के साथ भाप की मशीन (Steam machine), ऑक्सी पल्स मीटर (Oxy pulse meter) व थर्मामीटर (Thermometer) की मांग बढ़ गई है।
दवा कारोबारियों की मानें, तो अप्रैल महीने में ही अकेले राजधानी में करीब पांच करोड़ की भाप मशीन व ऑक्सी पल्स मीटर बिक चुके हैं। अभी भी इनकी मांग लगातार बनी हुई है। इन दोनों के साथ ही थर्मामीटर की मांग भी पहले की तुलना में काफी बढ़ गई है। मांग बढ़ने का प्रभाव यह भी देखा जा रहा है कि बीते साल की अपेक्षा भाप की मशीन की कीमत में 15 फीसद तक का इजाफा हो गया है।
400 रुपये तक मिलने वाली भाप मशीन इन दिनों 450 से 500 रुपये में उपलब्ध हो पा रही है। कारोबारियों का कहना कि कोरोना संक्रमण के पहले अगर महीने में तीस-चालीस पीस भाप की मशीन बिक पाती थी। लेकिन अब तो इसकी मांग में जबरदस्त तरीके से बढ़ोतरी हो गई है।
कोरोना दवाइयों की मांग भी बढ़ी
इस साल कोरोना दवाइयों की मांग के साथ ही आयुर्वेदिक दवाइयां, काढ़ा आदि की मांग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसके चलते ही दवा कारोबार पिछले साल अप्रैल की अपेक्षा 30 पीसद अधिक रहा है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभावों के कारण इन दिनों छोटे ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग भी काफी बढ़ने लगी है। अस्पतालों व कोविड सेंटरों के साथ ही लोग घरों में छोटे ऑक्सीजन सिलिंडर भी ले जा रहे हैं, ताकि ऑक्सीजन लेवल कम होने पर कोई समस्या न आए। यह देखा भी जा रहा है कि कोरोना के जितने भी मरीज आ रहे हैं, उनमें से पचास फीसद मरीज को ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत पड़ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved