• img-fluid

    सात प्रदेशों के ड्रग डीलर होंगे एक मंच पर

  • December 09, 2021

    सरकार के सामने प्रस्ताव लाएंगे और अपनी बात रखेंगे
    इंदौर।  सरकार के सामने अपनी मांगें रखने और उनके लिए लगातार बातचीत करने में अभी तक अलग-अलग प्रदेश की बेसिक ड्रग डीलर्स एसोसिएशन (Drug Dealers Association)  अब एक मंच पर एकसाथ आ रही है। एसोसिएशन की साधारण सभा (General Assembly) में यह प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें सभी व्यापारियों ने सहमति भी दे दी।


    अभी तक प्रदेश स्तर पर बेसिक ड्रग एसोसिएशन काम करती थी, जो विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार से बातचीत और व्यापार में आ रही परेशानियों को लेकर लगातार व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करती थीं, लेकिन अब सात प्रदेशों की एसोसिएशन एक ही मंच पर आकर व्यापारियों के हित में सरकार से चर्चा करेगी। साधारण सभा के दौरान दिवाली मिलन समारेाह भी रखा गया, जिसमें अध्यक्ष प्रवीण सेठ (Praveen Seth) और महासचिव जे.पी. मूलचंदानी (J.P. Moolchandani) मौजूद रहे। मूलचंदानी ने बताया कि सेंट्रल बेसिक ड्रग डीलर्स एसोसिएशन (Central Basic Drug Dealers Association) का गठन किया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश के साथ-साथ गुजरात (Gujarat), राजस्थान (Rajasthan), हिमाचल, उत्तरांचल, दिल्ली, महाराष्ट्र (Maharashtra) के व्यापारी शामिल रहेंगे। इसका गठन होने के बाद आल इंडिया (All India) में सभी व्यापारियों को आने वाली परेशानी उसके समाधान एवं नए मालीक्यूलस की जानकारी हेतु अन्य सुविधाएं व्यापारियों को मिल सकेंगी, साथ ही सरकार के सामने अपनी बात भी मजबूती से रख सकेंगे। इस काम को मूर्त रूप देने के लिए एक कोर कमेटी का गठन भी किया गया है।

    Share:

    International Anti-Corruption Day 2021, जानिए भारत में कितना है कारगार

    Thu Dec 9 , 2021
    नई दिल्‍ली। अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस (International Anti Corruption Day) मनाती है, लेकिन क्‍या आपने सोचा है कि आज भी समाज में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्‍या है चाहे हो राजनीति हो(International Anti Corruption Day 2021) या कोई ओर इसने दुनिया के सभी देशों को प्रभावित किया है। हम हर साल 9 दिसंबर को भ्रष्टाचार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved