जबलपुर। शहर के एक दवा व्यवसायी को तीन जालसाजों ने लाखों की चपत लगा दी। आरोपियों ने इंदौर की एक कंपनी के नाम पर दवा सप्लाई करने का झांसा देते हुए व्यापारी से 30 लाख की राशि ले ली और उसके बाद न तो दवा सप्लाई की और न ही उसकी राशि वापस की। जिसके बाद पीडि़त ने एसपी से शिकायत की। जिसके बाद मदनमहल पुलिस ने आरोपी महिला सहित दो अन्य के खिलाफ अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
पुलिस ने बताया कि गोल बाजार निवासी 27 वर्षीय शुभम जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसे दवा सप्लाई करने के नाम पर रूपेंद्र सिंह चौहान, उर्वशी भदोरिया एवं कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने अपने जाल में फंसाया और करीब 30 लाख, 70 हजार रुपए ठग लिए हैं। तीनों ने मैसर्स ऑक्सीजन लाइफ लाइन रिटेल प्राइवेट लिमिटेड इंदौर से दवा की सप्लाई करने का एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट करने के बाद उसने अलग-अलग तिथियों में उक्त राशि तीनों को प्रदान की थी। लेकिन 1 सितंबर 2019 से 15 अक्टूबर 2020 के बीच तीनों ने रुपए लेने के बाद भी उसे ना तो दवा की सप्लाई की और ना ही उसके रुपए वापस किए। जिसके बाद परेशान होकर शुभम जैन ने एसपी से मामले की शिकायत की थी। जिस पर बीती रात मदनमहल थाने में तीनों ठगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved