• img-fluid

    MP में ड्रग्स का सौदागर गिरफ्तार, 115 करोड़ की संपत्ति जब्त

  • October 14, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश में अवैध नशे (Drugs) के कारोबार के खिलाफ पुलिस का सख्त एक्शन जारी है. जनवरी 2023 से अक्टूबर 2024 तक 7886 आरोपियों को ड्रग्स तस्करी और खरीद-फरोख्त के मामले में गिरफ्तार किया गया है जबकि 29 अपराधियों के खिलाफ 115 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई है.

    हाल ही में राजधानी भोपाल से 1814 करोड़ की ड्रग्स और उसे बनाने वाले पदार्थ को जब्त किए जाने के साथ ही नशे के खिलाफ एमपी पुलिस का अभियान लगातार जारी है. एमपी पुलिस ने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि जनवरी 2023 से अक्टूबर 2024 तक पूरे प्रदेश में 6161 प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ के व्यापार में शामिल 7886 अपराधियों की गिरफ़्तारी की गई है.



    इसके अंतर्गत ऐसी गतिविधियों में शामिल अपराधियों द्वारा अवैध तरीक़े से अर्जित संपत्तियों को जब्त/फ्रीज किए जाने के लिए NDPS एक्ट 1985, धारा 68-ए के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 29 अपराधियों के खिलाफ 115 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है.

    पुलिस के मुताबिक इस प्रावधान के तहत सबसे ज्यादा कार्रवाई अफीम की मंडी कहे जाने वाले मंदसौर और नीमच में की गई हैं जहां से 23 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति फ्रीज की गई है.

    इन अपराधियों में नाहरगढ़ के धनराज उर्फ धन्ना (पिता- ओमप्रकाश पटीदार) की 14 करोड़ से अधिक की संपत्ति, नारायणगढ़ के श्याम (पिता- भंवर सिंह) की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति, मनसा के पीयूष (पिता- पीरू बंजारा की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति) सीतामाउ के अशोक (पिता- मांगीलाल पाटीदार की 8 करोड़ से अधिक की संपत्ति) और अफजलपुर के ताहिर (पिता- शफ़ी मोहम्मद) की 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति शामिल है.

    नशे के अवैध कारोबारियों को जेल भेजने की कार्रवाई
    बता दें कि NDPS एक्ट नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों पर लगाया जाता है. इस एक्ट के लगने के बाद आरोपी अपराधी को छह महीने तक जमानत नहीं मिल पाती है. इस अधिनियम के तहत पिछले दो सालों में की गई कार्रवाई पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है. इसके अंतर्गत 1 जनवरी 2023 से अभी तक कुल 74 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें इंदौर के 43 अपराधी, मंदसौर और उज्जैन के 5-5, नीमच और रतलाम के 4-4 अपराधी शामिल हैं.

    Share:

    Bahraich ran into chaos during Durga idol immersion, one dead in stone pelting and firing

    Mon Oct 14 , 2024
    Bahraich. Stonewalling, firing and arson took place during the Durga idol immersion procession in Maharajganj area of ​​Bahraich, a district of UP on Sunday. Two people were seriously injured in this incident, one of whom died during treatment in the hospital. After this incident, police force has been deployed in the entire area. After the […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved