• img-fluid

    Drug Case : 25 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजी गई BJP नेत्री पामेला गोस्वामी

  • February 20, 2021

    कोलकाता । 10 लाख रुपये के कोकीन के साथ पकड़ी गई भाजपा युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी दो अन्य साथियों सहित 25 फरवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजी गई हैं। शुक्रवार को न्युअलीपुर थाना क्षेत्र में उन्हें पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद शनिवार को उन्हें अलीपुर न्यायालय में पेश किया गया है जहां पुलिस ने उनकी रिमांड की मांग की थी। न्यायालय ने साक्ष्यों पर गौर करने के बाद उन्हें 25 फरवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।


    जांच अधिकारियों ने बताया है कि पामेला और उनके साथियों से पूछताछ कर ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

    उल्लेखनीय है कि न्यायालय में पेशी के दौरान पामेला ने मीडिया के कैमरों के सामने दावा किया है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश सिंह ने फंसाया है। राकेश भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के करीबी माने जाते हैं और जिस क्षेत्र में पामेला की गिरफ्तारी हुई है वहां उनका दबदबा है। पामेला ने घटना की सीआईडी जांच की भी मांग की है।

    Share:

    सुखदेव पांसे ने कंगना को बताया नाचने वाली, तो दिग्विजय बोले-कौन हैं कंगना ?

    Sat Feb 20 , 2021
    भोपाल । फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में फिल्म धाकड़ की शूटिंग कर रही हैं, लेकिन किसान आंदोलन को लेकर किये गये ट्वीट के बाद वे यहां कांग्रेस के निशाने पर आ गई हैं। कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने कंगना को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्होंने नाचने गाने वाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved