• img-fluid

    ड्रग केसः एनसीबी ने मुंबई में तीन जगह पर की छापेमारी

  • September 25, 2020

    रकुलप्रित पहुंची एनसीबी दफ्तर

    मुंबई। बॉलिवुड ड्रग लिंक में शुक्रवार को अब नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ करने वाली है। रकुलप्रीत घर से एनसीबी गेस्‍टहाउस पहुंच चुकी हैं। उनके साथ ही दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और धर्मा प्रोडक्‍शन के डायरेक्‍टर क्षितिज प्रसाद से भी पूछताछ होनी है। एनसीबी सबसे पहले रकुलप्रीत से पूछताछ करेगी। उन्‍हें गुरुवार को ही पूछताछ के लिए आना था, लेकिन रकुलप्रीत की टीम ने कहा कि उन्‍हें समन नहीं मिला है। इसलिए वह अब शुक्रवार को पूछताछ के लिए पहुंची हैं। दीपिका की मैनेजर करिश्‍मा से दोपहर बाद पूछताछ होनी है।

    रकुलप्रीत सिंह सुबह करीब 9:30 बजे घर से एनसीबी गेस्‍टहाउस के लिए निकलीं। रकुलप्रीत का नाम रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ में लिया था। कई ड्रग्‍स चैट में रकुलप्रीत का नाम आया है। रकुलप्रीत के बाद अब शनिवार को दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ होनी है। रकुलप्रीत की टीम ने गुरुवार को समन नहीं मिलने का हवाला दिया था, जिसे एनसीबी ने ‘बहाना’ करार दिया था। रकुलप्रीत के घर पहुंचकर गुरुवार को एनसीबी के अध‍िकारियों ने समन की हार्डकॉपी भी पहुंचाई थी। इसके बाद देर शाम रकुलप्रीत हैदराबाद से मुंबई पहुंचीं।

    रकुलप्रीत से क्‍या जानना चाहेगी NCB
    रकुलप्रीत से जाहिर तौर पर ड्रग्‍स कनेक्‍शन, रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजूपत से दोस्‍ती के बारे में सवाल किया जाएगा। रकुलप्रीत से एनसीबी यह भी जानना चाहेगी कि क्‍या उन्‍होंने कभी ड्रग्‍स लिया है, यदि हां तो वह कहां से ड्रग्‍स खरीदती थीं। बॉलिवुड की ड्रग पार्टीज के बारे में रकुलप्रीत को कितनी जानकारी है। एक और दिलचस्‍प बात यह है कि रकुलप्रीत साउथ सिनेमा की बड़ी एक्‍ट्रेस हैं। सीसीबी पहले ही सैंडलवुड में ड्रग कनेक्‍शन की पड़ताल कर रही है, ऐसे में रकुलप्रीत से साउथ इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री में ड्रग रैकेट को लेकर भी सवाल किया जा सकता है।

    टीवी ऐक्टर्स के घर मिला ड्रग्स, 3 जगह एनसीबी की छापेमारी
    वहीं टीवी ऐक्टर्स सनम और अबिगैल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दोनों के घर से थोड़ी मात्रा में ड्रग्स भी मिली है। ड्रग्स लेने के आरोप में केस दर्ज हो गया है। इसी बीच मुंबई में 3 जगह NCB छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि अंधेरी और पोवाई की तीन लोकेशंस पर रेड हो रही है।

    जया साहा से पूछताछ में सामने आए थे कई नाम
    रिया चक्रवर्ती के ड्रग चैट्स में टैलंट मैनेजर जया साहा का नाम भी था। इसके बाद एनसीबी ने जया से कई राउंड पूछताछ की, जिसमें बॉलिवुड के बड़े ऐक्टर्स के नाम सामने आए। जया साहा पर इन ऐक्टर्स को ड्रग उपलब्ध कराने का भी आरोप है। अब तक सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत, दीपिका पादुकोण और डिजाइनर सिमोन खंबाटा के नाम सामने आ चुके हैं। इन पर ड्रग्स लेने का आरोप है। सिमोन खंबाटा से एनसीबी शुक्रवार को पूछताछ कर चुकी है।

    Share:

    मप्र में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या एक लाख 15 हजार 361

    Fri Sep 25 , 2020
    भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2304 नये मामले सामने आए हैं, जबकि रिकार्ड 45 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या एक लाख 15 हजार 361 हो गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना से 2122 लोगों की मौत हो चुकी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved