img-fluid

ड्रग केसः सामने आया एक एक्टर का नाम, NCB ने नाम का खुलासा नहीं किया

October 21, 2020


मुंबई। बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन का फंडाफोड़ करने में जुटी एनसीबी की जांच जारी है। इस केस में अब एनसीबी को एक एक्टर की तलाश है। इस एक्टर का नाम अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस और डायरेक्टर साहिल कोहली के साथ हुई पूछताछ में सामने आया था। अब एनसीबी ने इस एक्टर को पकड़ने का सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है।

ड्रग्स लेने और इसकी खरीद फिरोख्त को लेकर ये एक्टर एनसीबी के रडार पर है। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, एक्टर को एजेंसी से समन किया जा चुका है। अभी तक एनसीबी ने उस एक्टर की पहचान का खुलासा नहीं किया है। एनसीबी अधिकारियों मुंबई के रेजिडेंसियल इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस के तहत इसकी जांच कर रही है। इस केस में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है।

ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस (Agisialos) को भी पकड़ा है। अभी अगिसिलाओस न्यायिक हिरासत में है। अगिसिलाओस पर कई ड्रग्स पेडलर्स संग कनेक्शन के आरोप हैं। एनसीबी को शक है कि अगिसिलाओस ड्रग्स चेन को चला रहा था, जिसके तहत सिंथेटिक ड्रग्स को साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका में ऑपरेट कर रहे लोगों को एक्सपोर्ट किया जाता था।

अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स अफ्रीकी मूल का निवासी है। उसके पास से एनसीबी अधिकारियों ने हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स बरामद की थी। पिछले दिनों ड्रग्स कनेक्शन को लेकर मुंबई एनसीबी की टीम ने प्रोडक्शन हाउस के कुछ फिल्म डायरेक्टर्स और अधिकारियों को समन भेजा था। इससे पहले एनसीबी ने बॉलीवुड की टॉप अदाकारों पर भी शिकंजा कसा था। ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ कर चुकी है।

Share:

अफगानिस्तान में पुलिस के 12 जवानों की मौत, कई अन्य गायब

Wed Oct 21 , 2020
काबुल । अफगानिस्तान के ताखर के उप पुलिस प्रमुख राज़ मोहम्मद दूरंदीश और अन्य सुरक्षा बल मंगलवार रात तालिबान के साथ झड़प में मारे गए। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार यह घटना तब हुई जब बहारक जिले में सुरक्षाबलों पर तालिबानी लड़ाकों ने हमला कर दिया । अधिकारी ने आगे बताया कि इस झड़प में तालिबान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved