img-fluid

इंदौर में एक दर्जन होटलें किराए पर लेकर किया जा रहा है ड्रग्स का कारोबार

January 02, 2025


होम्योपैथी डॉक्टर और होटल के केयर टेकर ने किया खुलासा

इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने कल एक होम्योपैथी डॉक्टर (homeopathy doctor) और एक होटल (hotel) के केयर टेकर (care taker) को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच लाख की ड्रग्स (Drug) जब्त की। आरोपियों ने खुलासा किया कि शहर में एक दर्जन से अधिक होटलों को गुंडों और तस्करों ने किराए पर ले रखा है, जहां ड्रग्स का कारोबार और वेश्यावृत्ति की जा रही है।



क्राइम ब्रांच ने कल तुलसीनगर स्थित होटल मिडलैंड में छापा मारा और वहां से होम्योपैथी डॉक्टर योगेश लडइया और होटल के केयर टेकर भरत चौरसिया को पांच लाख की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। होम्योपैथी डॉक्टर ने बताया कि वह छह माह से नशा कर रहा था। बताते हैं कि वह नशे का ओवरडोज लेने का आदी है। इसके चलते वह पागलपन करता है। कभी लड़कियों के कपड़े पहन लेता है तो कभी अर्धनग्न हो जाता है। वह नशे का ऐसा आदी हो गया है कि लाखों का लोन लेकर नशा करता है। वह मुंबई से एमडी ड्रग्स मंगवाता था। उसे एक व्यक्ति इंदौर में बस से आकर डिलीवरी देता है। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं केयर टेकर ने नया खुलासा किया है। उसने बताया कि शहर में बंगाली चौराहा, रिंग रोड, बायपास, भंवरकुआं क्षेत्र में शहर के कई गुंडों और तस्करों ने किराए पर छोटे होटल ले रखे हैं। यहां वे ड्रग्स और लड़कियां उपलब्ध करवाते हैं। पुलिस को ऐसी एक दर्जन से अधिक होटलों की जानकारी मिली है। अब पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। ज्ञात रहे कि शहर में इस साल क्राइम ब्रांच सवा सौ से अधिक ड्रग्स पैडलरों को पकड़ चुकी है। इनमें से अस्सी प्रतिशत पुराने बदमाश हैं। अब तक ड्रग्स के लिए फाइनेंस कर नाबालिगों से ड्रग्स बिकवाने की बात सामने आई थी तो अब यह नया खुलासा हुआ है कि शहर में कई तस्करों और गुंडों ने वेश्यावृत्ति और ड्रग्स के कारोबार के लिए किराए पर होटलें ले रखी हैं।

Share:

हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज, अब हाई कोर्ट जाने की तैयारी

Thu Jan 2 , 2025
डेस्क: बांग्लादेश की कोर्ट से हिंदू आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास को झटका लगा है. चट्टोग्राम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. उनके वकील अब हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. चिन्मय कृष्ण दास को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया था. देशद्रोह के आरोप में पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved