• img-fluid

    10 सालों में बढ़े नशेड़ी! पान, तंबाकू और नशीले पदार्थों पर खर्च हो रहा आमदनी का बड़ा हिस्सा, सरकारी सर्वे में दावा

  • March 03, 2024

    नई दिल्ली: पिछले 10 सालों में पान, तंबाकू और अन्य नशील पदार्थों की खपत में इजाफा हुआ है और लोग अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा ऐसे उत्पादों पर खर्च कर रहे है. इस बात का खुलासा एक सर्वे में हुआ है. पिछले सप्ताह जारी घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण 2022-23 से पता चला कि कुल घरेलू खर्च के एक हिस्से के रूप में पान, तंबाकू और नशीले पदार्थों पर खर्च ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बढ़ गया है.

    आंकड़ों से पता चला कि ग्रामीण इलाकों में इन आइटमों पर खर्च 2011-12 के 3.21 फीसदी से बढ़कर 2022-23 में 3.79 फीसदी हो गया है. इसी तरह, शहरी क्षेत्रों में इस पर खर्च 2011-12 में 1.61 प्रतिशत से बढ़कर 2022-23 में 2.43 प्रतिशत हो गया. हैरानी इस बात की है कि शहरी क्षेत्रों में शिक्षा पर खर्च का अनुपात घट गया है.

    शहरी और ग्रामीण इलाकों में शिक्षा पर खर्च
    शहरी इलाकों की अगर बात की जाए तो शिक्षा पर खर्च 2011-12 के 6.90 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 5.78 प्रतिशत हो गया है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में यह अनुपात 2011-12 के 3.49 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 3.30 प्रतिशत हो गया है. इस सर्वे को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) ने अगस्त 2022 से जुलाई 2023 तक घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (HCES) आयोजित किया.


    पेय पदार्थों और प्रोसेस्ड फूड पर भी बढ़ा खर्च
    सर्वे में यह भी पाया गया है कि शहरी क्षेत्रों में पेय पदार्थों और प्रोसेस्ड फूड पर खर्च 2011-12 में 8.98 प्रतिशत से बढ़कर 2022-23 में 10.64 प्रतिशत हो गया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 2011-12 में 7.90 प्रतिशत से बढ़कर 2022-23 में 9.62 प्रतिशत हो गया. इसके अलावा, शहरी क्षेत्रों में परिवहन पर खर्च भी 2011-12 में 6.52 प्रतिशत से बढ़कर 2022-23 में 8.59 प्रतिशत हो गया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह 2011-12 में 4.20 प्रतिशत से बढ़कर 2022-23 में 7.55 प्रतिशत हो गया है. सरकारी सर्वे के मुताबिक, मासिक प्रति व्यक्ति उपभोक्ता व्यय 2011-12 से 2022-23 की अवधि के दौरान दोगुना से भी ज्यादा हो गया.

    Share:

    BJP की लिस्ट के अगले दिन चालू हुआ Namo App से पार्टी का चंदा अभियान, जानिए PM मोदी ने कितना दिया डोनेशन

    Sun Mar 3 , 2024
    नई दिल्ली: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट निकालने के बाद चंदा अभियान शुरु कर दिया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी को चंदा नमो ऐप (NaMo App) के जरीये 2000 रुपये का चंदा दिया है. पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved