इंदौर (Indore)। इंदौर यातायात पुलिस (Indore Traffic Police) के जवानों ने आज दोपहर मेट्रो का काम कर रही कंपनी के पावर पैक हाइड्रोलिक जैक (power pack hydraulic jack) को चोरी कर ले जाते एक व्यक्ति को पकड़कर थाना पुलिस के हवाले किया। व्यक्ति नशे में था और एक बार पुलिस की पकड़ से भागने में भी सफल हुआ, लेकिन यातायात पुलिस के जवानों ने फिर इसे पकड़ पुलिस के हवाले किया।
कालू नामक शख्स विजयनगर से रेडिसन की तरफ मेट्रो कंपनी के करीब 100 किलो से अधिक वजनी पावर पैक हाइड्रोलिक जैक को चोरी कर कपड़े से बांधकर खींचते हुए ले जा रहा था। चौराहे पर यातायात प्रबंधन कर रहे प्रधान आरक्षक 3066 महेंद्र सिंह और आरक्षक 4030 संजय ने मामला संदिग्ध होने पर पूछताछ के लिए रोका और पूछताछ के लिए रेडिसन चौकी पर लाया गया। इससे पहले की बीट वहां पहुंचे नशे में धुत यह शख्स वहां से मौका पाकर भाग गया, जिसका सूबेदार अमित कुमार यादव और प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह ने पीछा किया गया। चोर ने दोनों को लगभग डेढ़ किलोमीटर तक खूब छकाया एवं दो तीन दीवार कूदकर फांद गया। इसी बीच दोनों ने युवक को शहीद पार्क के पीछे कल्प कामधेनू नगर में पकड़ लिया। शख्स को तीन-चार की मदद से बांधकर काबू किया गया और थाना विजयनगर के सुपुर्द किया गया। मामले में मेट्रो के अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस पावर पैक हाइड्रोलिक जैक की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है और इससे पूर्व में भी दो जैक चोरी हो चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved