इंदौर। बड़ी ग्वालटोली क्षेत्र में कल रात कुछ नशेडिय़ों ने जमकर उत्पात मचाया और 10 मकानों पर पत्थरबाजी की। एक मकान में घुसकर तोडफ़ोड़ मचाई तथा वहां युवती को अकेली देख उसके गले पर चाकू अड़ा कर रुपए मांगे। करीब आधे घंटे तक बदमाशों ने आतंक मचाते हुए क्षेत्र में सनसनी फैला दी।
पलासिया टीआई संजय बैस ने बताया कि बड़ी ग्वालटोली में रहने वाले प्रतीक, श्याम सुनहेरे, सोनू, नेहा कुशवाह सहित अन्य लोगों के मकानों पर कुछ बदमाशों ने पथराव कर सनसनी मचा दी। इन्हीं बदमाशों ने पासी मोहल्ला, बड़ी ग्वालटोली में भी पथराव किया। क्षेत्र में रहने वाली नेहा कुशवाह ने बताया कि उसके भाई की कुछ ही दिन पूर्व शादी हुई है और परिवार के लोग हवा बंगला क्षेत्र में रहने वाले मामा के घर खाना खाने गए थे। इसी बीच क्षेत्र के बदमाश अन्नी कैथवास और उसका भाई राहुल, बाप दीपक के अलावा देबू राणा, राहुल कम्पा, अमन कैथवास, ताहिल, बंटी उसके घर में घुस गए और चाकू अड़ाकर रुपयों की मांग करने लगे। उसने रुपए देने से इनकार किया तो घर में तोडफ़ोड़ मचा दी। पुलिस का कहना है कि तोडफ़ोड़ करने वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। उनके हाथों में हॉकी और बैसबॉल के बैट भी थे। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved