भोपाल। मध्यप्रदेश में हाल ही में मूसलाधार बारिश (torrential rain) से एक तरफ जहां हाहाकार मचा दिया तो वहीं दूसरी ओर कई जगह जनहानि की भी खबरें सामने आई है। तूफान और तेज बारिश (Rain) ने पानी में सबकुद डुबा दिया। ऐसा ही नजारा राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में देखने को मिला जहां सैलानियों (tourists) की शान बना क्रूज भीडूब गया था, हालांकि हैदराबाद की 40 लोगों की टीम ने आखिरकार लेक प्रिंसेस क्रूज (princess cruise) पानी के ऊपर ला दिया।
आपको बता दें कि भोपाल के बड़े तालाब में पिछले दिन से आधे डूबे क्रूज को बाहर निकलने के लिए सुबह 8 बजे सेलवेजिंग ऑपरेशन शुरू हुआ। टीम के 40 सदस्य इस काम में जुटे थे।
बता दें कि ऑपरेशन सेलवेजिंग के तहत हैदराबाद से आई टेक्नीशियन टीम ने 9 घंटे कड़ी की मेहनत के बाद तालाब में डूबे क्रूज को बाहर निकाला। जिसके बाद पता चला है कि पानी में डूबे रहने से क्रूज का इंजन खराब हो गया है। कहा जा रहा है कि अक्टूबर के आखिरी तक यह क्रूज ठीक होकर पानी में दिखाई देगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved