img-fluid

भोपाल के बड़े तालाब में डूबे क्रूज को बाहर निकाला, अक्‍टूबर में होगा ठीक

August 27, 2022

भोपाल। मध्‍यप्रदेश में हाल ही में मूसलाधार बारिश (torrential rain) से एक तरफ जहां हाहाकार मचा दिया तो वहीं दूसरी ओर कई जगह जनहानि की भी खबरें सामने आई है। तूफान और तेज बारिश (Rain) ने पानी में सबकुद डुबा दिया। ऐसा ही नजारा राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में देखने को मिला जहां सैलानियों (tourists) की शान बना क्रूज भीडूब गया था, हालांकि हैदराबाद की 40 लोगों की टीम ने आखिरकार लेक प्रिंसेस क्रूज (princess cruise) पानी के ऊपर ला दिया।

आपको बता दें कि भोपाल के बड़े तालाब में पिछले दिन से आधे डूबे क्रूज को बाहर निकलने के लिए सुबह 8 बजे सेलवेजिंग ऑपरेशन शुरू हुआ। टीम के 40 सदस्य इस काम में जुटे थे।

बता दें कि ऑपरेशन सेलवेजिंग के तहत हैदराबाद से आई टेक्नीशियन टीम ने 9 घंटे कड़ी की मेहनत के बाद तालाब में डूबे क्रूज को बाहर निकाला। जिसके बाद पता चला है कि पानी में डूबे रहने से क्रूज का इंजन खराब हो गया है। कहा जा रहा है कि अक्‍टूबर के आखिरी तक यह क्रूज ठीक होकर पानी में दिखाई देगा।



विदित हो कि सीहोर और भोपाल में लगातार आंधी-तूफान में क्रूज का एक हिस्सा तालाब में डूब गया था। जिसके बाद क्रूज को निकालने के लिए जिला प्रशासन ने हैदराबाद की टेक्नीशियन से संपर्क किया था। बताया जा रहा है कि 16 टन वजनी क्रूज को पानी से बाहर निकालने के लिए हैदराबाद से आई 40 लोगों की टेक्नीशियन टीम ने लगभग 9 घंटे कड़ी मेहनत करनी पड़ी, आखिरकार पानी से क्रूज को बाहर निकाल लिया।
ठीम ने इस क्रूज को एक बलून को क्रेन की मदद से पानी में लांच किया गया। इसके बाद बलून से लिफ्ट करके क्रूज़ को बाहर निकालने में सफल हुए।

Share:

Ferrari ने भारत में लॉन्‍च की नई हाइब्रिड सुपर कार, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

Sat Aug 27 , 2022
नई दिल्ली । मशहूर लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी Ferrari ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार Ferrari 296 GTB को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि नई कार उसके F8 Tributo मॉडल को रिप्लेस करेगी। फेरारी की 296 नाम वाली में 2996 cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है। फेरारी का कहना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved