• img-fluid

    अगले चार से पांच दिन में तापमान में आयेगी तेजी से गिरावट, इन राज्‍यों में ठंड बढ़ने के आसार

  • November 21, 2022

    नई दिल्‍ली । पहाड़ी राज्यों (hill states) में बर्फबारी (snowfall) की वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी (winter) ने दस्तक दे दी है. आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज और बदलने वाला है. तापमान में बड़ी तेजी के साथ गिरावट होने वाली है. मौसम विभाग (weather department) की चेतावनी है कि अगले चार से पांच दिन में मौसम में बदलाव (weather change) होगा और तापमान 3 डिग्री तक नीचे गिर जाएगा. इससे सर्दी की ठिठुरन बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में तापमान में पारा गिरकर 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है.

    पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के कारण सर्दीली हवाएं अब मैदानी इलाकों की ओर बहने लगी हैं. दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. राजस्थान में रात का तापमान 7.2 डिग्री तक पहुंच गया है. चुरु का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में यहां के तापमान में 1.1 डिग्री की कमी आई है.


    सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ी
    मैदानी इलाकों में अब सुबह के वक्त धुंध और कोहरा भी दिखाई देने लगा है. तापमान में आई कमी की वजह से सुबह-शाम के वक्त ठिठुरन महसूस होने लगी है. पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फवारी और पाला गिरने से तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. मौसम विभाग ने लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित सभी पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई है.

    दक्षिण भारत में बारिश की संभावना
    मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और आसपास के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया. इसके चलते दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना बन रही है. तटीय क्षेत्रों में अगले दो दिनों में तेज बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक मछुआरों को समंदर किनारे जाने से मना किया है. अंडमान और निकोबार के अलावा लक्ष्यदीप द्वीप समूहों में भी बारिश की आशंका जताई गई है.

    Share:

    ओडिशा : तेज रफ्तार मालगाड़ी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चढ़ी, हादसे में 3 लोगों की कुचलकर मौत

    Mon Nov 21 , 2022
    भुवनेश्‍वर । ओडिशा (Odisha) के जाजपुर जिले (Jajpur District) में एक रेलवे स्टेशन (railway station) पर ट्रेन का इंतजार कर रही एक महिला (woman) सहित कम से कम तीन लोगों की दर्दनाक हादसे में मौत (Death) हो गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार मालगाड़ी (goods train) स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved