आगरा। दुनिया के सात अजूबों में शामिल आगरा के ताजमहल की सुरक्षा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ताज के पास ड्रोन (Drone) उड़ता देखा गया गया। यह जगह ताजमहल की प्रतिबंधित एरिया में आती है, यहां ड्रोन प्रतिबंधित है। यहां ताजमहल की सुरक्षा में लगे ने सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ड्रोन को गिराकर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि आगरा के ताजमहल परिसर और आसपास का एरिया किसी भी तरह की उड़ान गतिविधि के लिए प्रतिबंधित की गई है। ये घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। ड्रोन उड़ने की खबर लगते ही ताज सुरक्षा प्रभारी रीना चौधरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ताज व्यू प्वाइंट से ड्रोन उड़ा रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। ड्रोन जब्त किया गया है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। ताज गंज थाने की पुलिस टीम ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ने की घटना से सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं। सुरक्षाकर्मी ड्रोन उड़ाने वालों से पूछताछ कर रहे हैं।
विदित हो कि दुनिया के सात अजूबों में आगरा का ताजमहल भी शामिल है। इसीलिए ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रखी गई । इस एरिया में किसी भी प्रकार की उड़नों पर प्रतिबंधित किया गया है।