• img-fluid

    ओमान के पास तेल के टैंकर पर ड्रोन हमला, दो लोगों की मौत

  • August 01, 2021

    दुबई। अमेरिकी नौसेना (US Navy)के विस्फोटक उपकरण संबंधी विशेषज्ञों (Explosive Device Specialists) का मानना है कि अरब सागर (Arabian Sea) में ओमान तट के पास तेल टैंकर पर ड्रोन हमला (Drone attack on oil tanker off Oman coast) किया गया है।
    इस हमले के दौरान उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। तेल टैंकर ‘मर्सर स्ट्रीट’ पर हुआ हमला(Oil tanker ‘Mercer Street’ attacked) ईरान के साथ एटमी समझौता टूटने को लेकर पैदा हुए तनाव के चलते क्षेत्र में व्यावसायिक नौवहन पर कई वर्षों बाद पहला ज्ञात घातक हमला है।
    इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन इस्राइली अधिकारियों ने ईरान पर ड्रोन हमला करने का आरोप लगाया है। ईरान ने प्रत्यक्ष रूप से हमले को स्वीकार नहीं किया है लेकिन यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब तेहरान पश्चिम के साथ और भी सख्त रुख अपनाने की ओर अग्रसर है।



    अमेरिकी नौसेना के पश्चिम एशिया स्थित ‘पांचवें फ्लीट’ ने शनिवार सुबह जारी बयान में कहा कि एटमी शक्ति चालित अमेरिका के विमानवाहक पोत ‘यूएसएस रोनाल्ड रीगन’ और निर्देशित मिसाइल विध्वंसक ‘यूएसएस मित्सचर’ अब मर्सर स्ट्रीट के सुरक्षित बंदरगाह पर पहुंचने तक उसका मार्गरक्षण कर रहे हैं।
    पांचवें फ्लीट ने कहा, पोत पर तैनात विस्फोटक विशेषज्ञ यह सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटे हैं कि चालक दल के सदस्यों को कोई अतिरिक्त खतरा न हो और हमले की जांच में सहयोग दिया जाए।
    एक इस्राइली अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर इस धमाके के लिए ईरान को दोषी ठहराया है। उधर, इस्राइल के विदेश मंत्री यैर लापिद ने ट्वीट किया कि उन्होंने ब्रिटिश विदेश मंत्री डॉमनिक रॉब से इस हमले का गंभीर जवाब देने की जरूरत पर बात की है।
    उन्होंने इस मामले में सीधे तौर पर ईरान को दोषी नहीं ठहराया, लेकिन कहा, ईरान सिर्फ इस्राइल की समस्या नहीं बल्कि आतंक, विनाश और अस्थिरता का निर्यातक है जो पूरी दुनिया को प्रभावित करता है।

    Share:

    UP : इस स्कूल में 12वीं की 120 छात्राएं हो गईं फेल, कॉलेज प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप

    Sun Aug 1 , 2021
    मुरादाबाद: यूपी बोर्ड 2021 का रिजल्ट जारी होने के बाद मुरादाबाद के लाइनपार स्थित श्री साईं विद्या कन्या इंटर कॉलेज में हंगामा हो गया. परीक्षा में फेल हुईं छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. देर रात तक मुरादाबाद के प्रशासनिक अधिकारी कॉलेज के आगे धरने पर बैठी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved