जबलपुर। गुरूवार को मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील स्टेशन पर औंचक निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान विवेक शील ने जबलपुर स्टेशन के दोनों छोर पर यार्ड से अनाधिकृत प्रवेश के स्थान को देखा एवं उसे तत्काल बंद कराने के निर्देश मंडल अभियंता मुख्यालय पीके श्रीवास्तव को दिया। इसी दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने प्लेटफार्म नंबर-6 के ऊपर बने बिल्डिंग का निरीक्षण किया एवं बिल्डिंग की सभी खिड़कियों में लोहे की जाली लगाने के निर्देश भी दिए निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, पार्किंग, पार्सल, यातायात, बुकिंग कार्यालय एवं खानपान इकाईयों का भी निरीक्षण कर पाई गई कमियों के सुधार के निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल एवं टिकिट चेकिंग स्टाफ की संयुक्त टीम को निर्देश दिए कि सभी प्लेटफार्म पर अनाधिकृत गाडिय़ों पर रेल नियमानुसार कार्यवाही करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved