मध्य क्षेत्र से लेकर पूरा शहर जलभराव की समस्या में डूबा
पूरी रात बरसा पर मात्र 2 इंच
इंदौर। स्वच्छ, सुंदर शहर की पोल हलकी सी वर्षा पूरी तरह खोल देती है… कल रात से लेकर आज सुबह तक मात्र दो से ढाई इंच वर्षा हुई, पर पूरा शहर जलभराव के संकट से जूझता रहा तो मध्य क्षेत्र नगर निगम की लापरवाही की सजा भुगतता नजर आया। यहां कई इलाके कीचड़ से सराबोर हैं…
कल रात से बारिश शुरू हुई… कभी हलकी तो कभी तेज हुई…रातभर पानी बरसा, लेकिन कल सुबह 8.30 से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 2.6 इंच बारिश रिकार्ड की गई। इसमें से सुबह से रात 11.30 तक सिर्फ 0.6 इंच बारिश ही हुई। इसके बाद रात 11.30 से सुबह 8.30 के बीच 2 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई।
शहर में देरी से शुरू हुआ बारिश का दौर सारी कमियां पूरी करता नजर आ रहा है। भोपाल मौसम केंद्र ने आज शहर में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं अगले छह से सात दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा और इस दौरान मानसून भी शहर में प्रवेश करेगा। शहर में कल सुबह हलकी बारिश के बाद दिन में मौसम खुला रहा। शाम के बाद रुक-रुककर बारिश शुरू हुई। वहीं रात के बाद बारिश ने रफ्तार पकड़ी।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर रात को तीन घंटे में सवा इंच बारिश
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल रात 11.30 से 2.30 बजे के बीच 1.26 इंच बारिश रिकार्ड की गई। इसके बाद भी बारिश लगातार जारी रही और यह सिलसिला अब भी बरकरार है। मौसम विभाग की मानें तो आज दिनभर बारिश होगी।
मध्य और पूर्वी क्षेत्र फिर वर्षा में आगे
एयरपोर्ट सेंटर पर जहां 2.6 इंच बारिश हुई, वहीं रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर इस दौरान 2.8 इंच बारिश रिकार्ड की गई। वहीं पूर्व में स्थित कृषि महाविद्यालय स्थित ग्रामीण कृषि मौसम केंद्र पर 2.7 इंच बारिश रिकार्ड की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved