img-fluid

इस राज्य में 12 हजार से ज्यादा लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, जानें वजह?

September 05, 2022

नई दिल्ली: टू-व्हीलर पर हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ ओडिशा में बड़ी कार्रवाई की गई है. हाल ही में राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) ने ऐसे 12,000 से ज्यादा लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं, जिन्होंने बिना हेलमेट के अपने टू-व्हीलर को हाईवे पर चलाया था. साथ ही दो सप्ताह के विशेष अभियान के दौरान ऐसे ड्राइवरों से 60 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है.

अधिकारियों ने 16 अगस्त से 30 अगस्त तक नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर बिना हेलमेट के टू-व्हीलर चलाने वाले लोगों के खिलाफ 24,474 ई-चालान जारी किए गए. साथ ही एसटीए के एक अधिकारी ने कहा कि कुल 888 वाहनों को बिना लाइसेंस के ड्राइविंग के लिए भी जब्त किया गया है.

कुल 12,545 लाइसेंस हुए सस्पेंड
एक अधिकारी ने कहा कि बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना राज्य भर में सड़क दुर्घटनाओं और गंभीर चोटों के प्रमुख कारणों में से एक है. पिछले साल सड़क हादसों में करीब 1,308 लोगों मौत हुई थी और उनमें से ज्यादातर ने हेलमेट नहीं पहना था.


एसटीए ने बताया कि इस दौरान दोपहिया वाहनों की दुर्घटनाओं में कुल 1,280 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और 747 मामूली रूप से घायल हुए. बयान में कहा गया है, एसटीए की एनफोर्समेंट टीम ने जुर्माना के रूप में 63.98 लाख रुपये वसूल किए हैं और बिना हेलमेट के दोपहिया वाहनों की सवारी करने के लिए 12,545 लाइसेंस निलंबित कर दिए गए.

हाईवे हेलमेट नहीं लगाते लोग
एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर लालमोहन सेठी ने बताया कि इस अभियान का मकसद सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और इस दौरान होने वाली मौतों को रोकना है. उन्होंने कहा, “लगातार चेकिंग की वजह से लोग शहरी क्षेत्रों में तो हेलमेट का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन दुर्भाग्य से वे हाईवे पर हेलमेट पहनने से परहेज कर रहे हैं, जहां ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है.”

ड्रिंक एंड ड्राइव पर होगी कड़ी कार्रवाई
अधिकारी ने यह भी बताया कि आगामी फेस्टिव सीजन के कारण पूरे महीने नियमित अंतराल पर अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा, “यातायात नियमों के उल्लंघन, शराब पीकर गाड़ी चलाने और अन्य के लिए जीरो टॉलरेंस होगा. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Share:

चारपाई में रखकर 6 किलोमीटर झुलसी महिला को लाया गया अस्पताल

Mon Sep 5 , 2022
हादसे की 1 दिन पूर्व , सरपंच ने की थी शिकायत सिवनी। सिवनी घंसौर से 20 किलोमीटर दूर ग्राम बखारी में एक महिला के ऊपर 1100 वाट की केबल लाइन गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जानकारी के अनुसार दिन शुक्रवार को लगभग 3:00 से 4:00 के बीच श्रीमती यमुनाबाई सैयाम पति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved