img-fluid

ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि खत्म होने के एक साल पहले ही करवा सकते हैं रिन्यू, एक साल बाद तक भी कोई जुर्माना भी नहीं

February 26, 2022

वैधता अवधि खत्म होने के एक साल तक बिना अतिरिक्त शुल्क के रिन्यू की भी व्यवस्था, अब तक सिर्फ एक माह में हो सकता था रिन्यू और एक माह बाद चुकाना पड़ता था जुर्माना
 इंदौर।  परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा हाल ही में शुरू की गई ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) को ऑनलाइन रिन्यू (Online Renewal) (नवीनीकरण) करवाने की व्यवस्था में आवेदकों को कई और भी फायदे मिल रहे हैं। नई व्यवस्था में आवेदक लाइसेंस की वैधता अवधि खत्म होने से एक साल पहले से ही इसे रिन्यू करवा सकते हैं, वहीं वैधता खत्म होने के एक साल बाद तक भी रिन्यू करवाने के लिए आवेदकों को कोई अतिरिक्त शुल्क  (Additional Fee) नहीं देना पड़ रहा है।


परिवहन विभाग द्वारा कुछ माह पहले ही प्रदेश के कई जिलों में इस व्यवस्था की शुरुआत की थी। 17 फरवरी से ही विभाग ने इंदौर में भी इस व्यवस्था को शुरू किया है। इसके तहत आवेदक बिना आरटीओ ऑफिस (RTO Office) जाए घर बैठे ही अपने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)  को ऑनलाइन ही रिन्यू, डुप्लीकेट और पता परिवर्तन जैसे काम करवा सकते हैं। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद इसके कई और फायदे भी सामने आ रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अब तक लागू व्यवस्था में आवेदक लाइसेंस की वैधता अवधि खत्म होने से एक माह पहले ही आवेदन कर सकता था, लेकिन नई व्यवस्था में आवेदक वैधता खत्म होने के एक साल पहले से कभी भी इसे रिन्यू करवा सकता है।


जुर्माने से बड़ी राहत, एक साल तक कोई जुर्माना नहीं
एआरटीओ अर्चना मिश्रा (Arto Archana Mishra) ने बताया कि पहले लागू व्यवस्था में आवेदक अगर किसी कारण से समय पर लाइसेंस रिन्यू नहीं करवा पाता है तो उसे एक माह की अवधि होती है, जिसके बाद रिन्यू करवाने पर उसे जुर्माने के साथ फीस भी जमा करना होती है, लेकिन नई व्यवस्था में आवेदकों को छूट देते हुए एक साल का समय दिया गया है। आवेदक लाइसेंस खत्म होने के एक साल के अंदर अगर रिन्यू करवा लेता है तो उसे कोई जुर्माना नहीं देना होता है। एक साल के बाद जुर्माना राशि ली जाती है।


जल्द ही और भी कई सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी
ऑनलाइन लाइसेंस रिन्युअल (Online License Renewal) करवाने में आवेदकों को एक साल पहले से यह सुविधा दी गई है, वहीं एक साल बाद तक वे बिना जुर्माने के लाइसेंस रिन्यू करवा सकते हैं। इससे आवेदकों को काफी सुविधा मिल गई है। विभाग बहुत जल्द ही रजिस्ट्रेशन के रिन्युअल, डुप्लीकेट जैसी भी कई सुविधाओं को ऑनलाइन करने की तैयारी कर रहा है।
-जितेंद्र सिंह रघुवंशी, आरटीओ इंदौर

Share:

Russia vs Ukraine War: मौजूदा संकट में रूस-यूक्रेन के साथ कौन-कौन से देश, क्या है भारत का रुख

Sat Feb 26 , 2022
डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच जंग करीब तीन दिन से जारी है। पूरी दुनिया पर संकट गहरा गया है। आलम यह है कि शीत युद्ध समाप्त होने के 40 साल बाद एक बार फिर पूरा विश्व दो धड़ों में बंट गया है। ऐसे में कई देश रूस पर प्रतिबंध के एलान कर चुके हैं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved