img-fluid

इन्दौर में घर बैठे मिलेंगे ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन

October 08, 2024

  • विभाग ने ऑनलाइन प्रिंट की व्यवस्था शुरू की, अपने मोबाइल में भी कर सकते हैं डाउनलोड

इन्दौर। 1 अक्टूबर से परिवहन विभाग द्वारा इंदौर सहित प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करना बंद कर दिया गया है। अब वाहन मालिक या चालक अपने रजिस्ट्रेशन कार्ड या लाइसेंस विभाग की वेबसाइट से घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन काड्र्स सप्लाय और प्रिंट करने का काम स्मार्टचिप कंपनी द्वारा किया जाता था। कंपनी का ठेका खत्म होने के बाद नई कंपनी को यह काम दिए जाने के लिए विभाग ने कई बार टेंडर निकाले, लेकिन बात नहीं बनी। इस बीच कंपनी ने भी करीब एक साल तक ठेका खत्म होने के बाद एक्सटेंशन पर काम किया, लेकिन 1 अक्टूबर से कंपनी ने यह काम बंद कर दिया और अब प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिसों से कार्ड जारी होना पूरी तरह बंद हो गया है। अपनी इस कमी को दूर करने के लिए परिवहन विभाग ने अब प्रदेश में कार्ड की जरूरत को भी पूरी तरह से खत्म करते हुए डिजिटल कार्ड को मान्यता दे दी है। इसके चलते स्मार्टफोन चलाने वाले लोग अपने मोबाइल में डीजी लॉकर या एम परिवहन ऐप पर अपने काड्र्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद भी ऐसे वाहन मालिक या चालक, जो अपने पास काड्र्स की फिजिकल कॉपी रखना चाहते हैं, उनके लिए विभाग ने पोर्टल में कार्ड को डाउनलोड करने का विकल्प जोड़ दिया है, जिससे कोई भी घर बैठे अपने कार्ड का प्रिंटआउट निकाल सकता है।


ऐसे निकाल सकते हैं कार्ड का प्रिंटआउट
एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड का प्रिंट आउट निकालने या साफ्ट कॉपी डाउनलोड करने के लिए आवेदक को parivahan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सर्विसेस पर जाना है। यहां रजिस्ट्रेशन कार्ड निकालने के लिए व्हीकल रिलेटेड सर्विसेस और ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड निकालने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेस के ऑपशन पर क्लिक करना है। इसके बाद अपना प्रदेश चुनना होगा। रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए वाहन का नंबर लिखकर प्रोसिड करना है। इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, जहां आपको डाउनलोड डाक्यूमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करने पर प्रिंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वाहन का चेचिस नंबर और अपना मोबाइल नंबर डालने पर वेरिफिकेशन कोड मिलेगा। इसे दर्ज करने पर कार्ड को डाउनलोड किया जा सकेगा। इसी तरह लाइसेंस कार्ड के विकल्प में आवेदन नंबर और जन्म दिनांक लिखना होगी। मोबाइल पर आए ओटीपी से वेरिफिकेशन के बाद कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा, जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकेगा।

Share:

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Tue Oct 8 , 2024
एक बार फिर शिवराज के झंडे लहराए देपालपुर में एक बार फिर शिवराज (Shivraj) नाम के झंडे (Flags) देपालपुर विधानसभा (Depalpur Assembly Constituency) में नजर आए हैं। झंडा उठाने वाले विधायक मनोज पटेल (MLA Manoj Patel) ही हैं और उन्होंने कल से शुरू हुए अपने गरबा आयोजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved