• img-fluid

    कार चलाकर होगा फायदा… नितिन गडकरी ने किसानों को बताई अनोखी ट्रिक

  • November 17, 2024

    सांगली: महाराष्ट्र के सांगली जिले (Sangli District) में चुनावी सभा (Election Meeting) को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, पेट्रोल (Petrol) की कमी दूर करने के लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) कंपनी अब महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में 400 इथेनॉल पंप (Ethanol Pump) शुरू करने जा रही है. इसके साथ ही 5 कंपनियां इथेनॉल से चलने वाली कारें (Cars) लाने वाली हैं. परिवहन मंत्री ने कहा कि पेट्रोल का विकल्प इथेनॉल होगा. किसानों के बच्चे इथेनॉल से चलने वाली कारों का इस्तेमाल करेंगे तो इसकी खपत बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों के पास इथेनॉल के लिए गन्ने और मक्के की फसल मौजूद हैं. इसके इस्तेमाल से किसानों को कार चलाकर फायदा होगा.


    नितिन गडकरी ने कहा, किसानों का कल्याण कैसे होगा? युवाओं को कैसे रोजगार मिलेगा? स्मार्ट सिटी के साथ कैसे बनेंगे स्मार्ट गांव? हमारी कृषि, उद्योग कैसे आगे बढ़ेगा? सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है. देश को आजादी मिले 75 साल हो गए हैं. इसमें से 60 साल तक कांग्रेस को शासन करने का मौका मिला. सभी ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं, विधानसभा, जिला परिषदों, नगर निगमों में कांग्रेस सत्ता में थी. कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन दलितों, आदिवासियों, किसानों और खेत मजदूरों की गरीबी नहीं मिटी.

    नितिन गडकरी ने कहा, मैं पंडित नेहरू की आलोचना नहीं करना चाहता, लेकिन कांग्रेस की आर्थिक नीति ही गलत थी. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने रूस के आर्थिक मॉडल को स्वीकार किया था. इसका असर देश पर पड़ा. गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. सही नेतृत्व और सही पार्टी से ही देश की स्थिति बदल सकती है.

    Share:

    अजय देवगन ने बताया बॉलीवुड का कड़वा सच! अक्षय कुमार ने भी कर डाला बड़ा खुलासा

    Sun Nov 17 , 2024
    डेस्क: आजकल फिल्में (Movie) बनाने के लिए मेकर्स 300-500 करोड़ की लागात यूं ही लगा देते हैं. कुछ फिल्में अच्छी कमाई कर जाती हैं और कुछ फिल्में अपना बजट (Budget) तक नहीं निकाल पाती हैं. अजय देवगन (Ajay Devgan) इन दिनों ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में अजय देवगन ने साउथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved