img-fluid

साल के पहले दिन लाल गेट पर प्रदर्शन करेंगे वाहन चालक

December 31, 2023

नागदा। परिवहन विभाग द्वारा लागू किए जा रहे नियमों में सख्ती पर वाहन चालकों का विरोध है। शुक्रवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद शनिवार को वाहन चालकों ने नए बस स्टैंड पर बैठक करके अगले आंदोलन की रुपरेखा बनाई। इसके तहत साल के पहले दिन वाहन चालक लाल गेट पर प्रदर्शन करके नियमों में सख्ती को लेकर विरोध दर्ज कराएंगे। बैठक के बाद वाहन चालकों ने नारेबाजी भी की।


परिवहन विभाग द्वारा लागू किए जा रहे नियमों में दंड के प्रावधान को लेकर वाहन चालकों में विरोध है। वाहन चालकों का मानना है कि अधिकतम अर्थ दंड दस लाख व अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए उचित है। मगर सामान्य वाहन चालक के लिए अनुचित है। वाहन चालकों ने तर्क दिया कि नियम में यह भी है कि वाहन से दुर्घटना होने पर चालक को ही घायल को अस्पताल पहुँचाना होगा। मानवीय आधार पर चालक वैसा कर भी लेगा, मगर भीड़ की पिटाई का शिकार हो जाएगा तो उसके लिए नियम भी तय करना चाहिए। नागदा से महिदपुर, उज्जैन, रतलाम रुट पर लगभग 100 से ज्यादा बसें चलती है।

Share:

राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह का समापन

Sun Dec 31 , 2023
उज्जैन। कालिदास अकादमी में चल रहे तीन दिवसीय शालेय कालिदास समारोह का शनिवार को समापन हुआ। इस दौरान छात्रों द्वारा स्वस्ति वाचन के साथ सरस्वती वंदना की नृत्यमयी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा उपस्थित थे। अध्यक्षता सभापति श्रीमती कलावती यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष जिला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved