• img-fluid

    वाहन चालकों ने ही कर दिया हाथीपाला के नए पुल का उद्घाटन

  • February 25, 2024

    • विधायक जीत की खुशी से ही नहीं उभर रहे…पार्षद को भी सुध नहीं

    इन्दौर। पिछले दो साल से चल रहे निर्माण के बाद हाथीपाला पुल का काम पूरा हो जाने के बावजूद, नेता और मंत्री द्वारा उद्घाटन का इंतजार कर रहे पुल का जनता ने ही उद्घाटन करते हुए लोहामंडी, रानीपुरा की ओर गुजरना शुरू कर दिया । क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक जीत की खुशी से नहीं उभर रहे हैं तो पार्षद को भी सुध नहीं है। इसके चलते अब वाहन चालकों ने ही इस पुल का उद््घाटन करते हुए मध्य क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण पुल हाथीपाला को नगर निगम ने बनाना शुरू किया था, तब शुरुआती दौर में कई बाधाओं के कारण काम रुक गया था। सबसे ज्यादा समय वहां लाइनों की शिफ्टिंग को लेकर रहा था। जैसे-तैसे पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। अब वहां आसपास के हिस्सों में कुछ कार्य शेष बचे है, जिन्हें पूरा किया जा रहा है, वहीं पुल का हिस्सा पूरी तरह बनने के बाद वाहन चालकों ने हाथीपाला चौराहे से पुरानी लोहामंडी और रानीपुरा की ओर आवागमन शुरू कर दिया है। पहले निगम ने वहां बैरिकेड््स लगाए थे, लेकिन कई लोगों ने बैरिकेड्ट हटा दिए हैं।


    पुल के आसपास सर्विस रोड बनना बाकी

    क्षेत्रीय पार्षद रूपा दिनेश पांडे का कहना है कि पुल का काफी हिस्से में काम बाकी है और निगम ने जिस फर्म को काम सौंपा है, वह काम पूरा करने में जुटी है। पुल के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण भी अभी होना है और साथ ही कुछ दुकानों की बाधाएं, जिन्हें हटाए जाने के लिए निगम अफसर तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी के अधिकारियो को कहा गया है कि वे जल्द से जल्द पुल के शेष बचे निर्माण कार्य को पूरा करें।

    Share:

    उज्जैन के मेले में इंदौर सहित आसपास के लोगों को भी मिल सकेंगे सस्ते वाहन

    Sun Feb 25 , 2024
    प्रदेश में पहली बार ग्वालियर मेले की तरह उज्जैन में होने वाले विक्रमोत्सव में 1 मार्च से 9 अप्रैल के बीच बिकने वाले वाहनों को दी जाएगी टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट इंदौर के वाहन डीलर्स भी होंगे शामिल, इंदौर आरटीओ को होगा टैक्स का नुकसान इंदौर। प्रदेश सरकार पहली बार ग्वालियर की तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved