img-fluid

छत्रीचौक में मल्टी लेवल पार्किंग से बच रहे वाहन चालक

November 22, 2021

  • साढ़े 6 करोड़ खर्च कर छत्रीचौक पर बनाई थी पार्किंग लेकिन उपयोग नहीं कर रहे

उज्जैन। शहर की एकमात्र मल्टीलेवल पार्किंग दो साल पहले छत्रीचौक जैसे मुख्य बाजार में शुरू हुई थी और यह माना जा रहा था कि इससे निगम की आय में बढ़ोत्तरी होगी और क्षेत्र की सड़कों को वाहन के खड़े होने की समस्या से निजात मिलेगी लेकिन इस पार्किंग के बावजूद क्षेत्र में सड़कों पर वाहन खड़े हो रहे हैं। नगर निगम ने पुराने शहर के गोपाल मंदिर और छत्रीचौक क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए साढ़े 6 करोड़ रुपए खर्च कर गुल्लू की चाल में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कराया था। 2 साल के निर्माण के बाद उक्त मल्टीलेवल पार्किंग शुरू की गई थी तब यहाँ पर नगर निगम ने 4 कर्मचारी और 4 सिक्यूरिटी गार्ड ड्यूटी पर लगाए थे।



शुरुआत में इस पार्किंग से मात्र 30 हजार रुपए महीना ही मिल पा रहा था लेकिन बाद में वहाँ वाहन पार्क होने लग गए थे। उम्मीद जताई जा रही थी कि शहर के मध्य व्यस्त बाजार में यह पार्किंग शुरू होने के बाद से कमरी मार्ग, छत्रीचौक और गोपाल मंदिर क्षेत्र के वाहन यहाँ पार्क होंगे और सड़कों पर राहगीरों को चलने में आसानी रहेगी। इस पार्किंग के बावजूद अभी भी पूरे क्षेत्र में सड़कों पर दुकानों के आगे वाहन पार्किंग की जा रही है। इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। नगर निगम की गैंग भी आसपास के लोगों को पार्किंग में वाहन रखने के लिए नहीं कह रही है और यातायात पुलिस कभी इस तरफ जाती नहीं।

Share:

उज्जैन के प्रायवेट अस्पतालों में लगी है 128 स्क्रीन लेने वाली सीटी स्केन, सरकारी अस्पताल में लगवाई 32 वाली

Mon Nov 22 , 2021
उज्जैन। जिला चिकित्सालय के चरक भवन में जो नइ्र सीटी स्केन मशीन आई है उसकी कीमत 80 लाख बताई जा रही है और जिस कंपनी ने लगाई है वह डेढ़ करोड़ बता रही है। इसे लेकर कई तरह की चर्चा है। उक्त मशीन की कार्यक्षमता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं क्योंकि प्रायवेट अस्पताल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved