• img-fluid

    ‘ड्राइवर्स हमारी अर्थव्यवस्था के पहिए, केंद्र परेशान न करे’, हिट एंड रन कानून पर प्रियंका ने उठाए सवाल

  • January 03, 2024

    डेस्क: केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का साथ मिला है. उन्होंने इस बहाने केंद्र पर भी जमकर निशाना साधा है. बुधवार (3 जनवरी) को उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स ( पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर ड्राइवरों की सुविधाओं का ख्याल रखने की नसीहत केंद्र को दी है.

    एक दिन पहले मंगलवार को भी उन्होंने इसी तरह से पोस्ट कर ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था. गांधी ने आरोप लगाया है कि केंद्र की सरकार लोगों को परेशान करने वाले कानून बना रही है.

    “ड्राइवर्स हमारी अर्थव्यवस्था के पहिए?”
    कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने हिट-एंड-रन मामलों पर नए कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध पर लिखा, “ड्राइवर्स हमारी अर्थव्यवस्था और प्रगति के पहिये हैं. वे बेहद कम पैसे पर, तरह-तरह की मुश्किलें झेलते हुए कठिन जीवनशैली के साथ काम करते हैं. कानून और सिस्टम को इनके प्रति मानवीय होना चाहिए.”

    प्रियंका गांधी ने कहा, “हर जान कीमती ​है. हर एक की रक्षा सरकार का कर्त्तव्य है. कानून का उद्देश्य जनसामान्य के जीवन को आसान, सुरक्षित और न्याय देना है न कि लाखों लोगों को अत्याचार, वसूली, कैद व आर्थिक दिवालियेपन की ओर धकेलना. बिना राय-मशविरा, बिना विपक्ष को शामिल किए, एकतरफा तुगलकी कानून बनाने का काम बंद होना चाहिए.”


    “मनमाने और एक तरफा फैसले लेना सरकार की आदत”
    इसके पहले मंगलवार को अपने पोस्ट में प्रियंका ने कहा था कि नया मोटर वाहन अधिनियम आने के बाद देखने में आ रहा है कि देश भर के ड्राइवर सड़क पर उतर आये हैं. आख़िर नये कानून में ऐसा क्या है कि इसके खिलाफ पूरे देश के ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर हैं? पेट्रोल पंप और गैस स्टेशनों पर भीड़ उमड़ी हुई है. सब्जियों, रोजमर्रा के सामान और उपभोक्ता वस्तुओं की सप्लाई चेन टूटने का खतरा बताया जा रहा है. मनमाने और एकतरफा फैसले लेना क्या इस सरकार की आदत बन गई है? या यह किसी एक खास मानसिकता का परिचायक है?”

    “सरकार जनता के खिलाफ कानून क्यों बनाती है?”
    कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने कहा था, “कृषि कानून किसानों के खिलाफ. श्रम कानून मजदूरों के खिलाफ. नागरिकता कानून नागरिकों के खिलाफ. यह सरकार हमेशा जनता के ही खिलाफ कानून क्यों बनाती है? न तो प्रभावित पक्ष की राय ली जाती है, न ही विपक्ष से चर्चा की जाती है. विपक्ष के करीब 150 सांसदों को निलंबित करके ड्राइवर्स के विरुद्ध एक ऐसा कानून बनाया जो उन्हें वसूली, प्रताड़ना और दुरूह कानूनी प्रक्रिया के चक्रव्यूह में झोंक देगा.”

    ड्राइवरों का समर्थन करते हुए प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “जीतोड़ मेहनत, विषम परिस्थितियों में गुजर-बसर कर अपने परिवार का पेट पाल रहे 35 लाख ड्राइवर आज परेशान हैं. रोजी-रोटी और अस्तित्व पर आये इस संकट से उनमें उथल-पुथल मची हुई है. सत्ता में बैठे लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि लोकतंत्र सबकी राय और भागीदारी से चलता है.”

    बता दें कि केंद्र सरकार ने हिट एंड रन मामले में नया कानून बनाया है. दुर्घटना के बाद मौके से फरार होने वाले और पुलिस को सूचना नहीं देने वाले चालकों को 10 साल तक की जेल का प्रावधान रखा गया है, जिसके खिलाफ ट्रक चालकों ने हड़ताल की थी. हालांकि केंद्र सरकार ने फिलहाल स्पष्ट कर दिया है कि यह कानून अभी लागू नहीं होगा, जिसके बाद हड़ताल खत्म हुई है.

    Share:

    'जिस राम लला की मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ, वो मूर्ति कहां है?' दिग्विजय सिंह का बड़ा सवाल

    Wed Jan 3 , 2024
    डेस्क: अयोध्या (Aayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) में 22 जनवरी को राम लला (Ram Lalla) की प्राण प्रतिष्ठा (Dignity of life) होने जा रही है. कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. रामलला की मूर्ति को लेकर चर्चा तेज है. इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का बड़ा बयान सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved