• img-fluid

    राजधानी में टीबी अस्पताल के अधीक्षक की कार में ड्रायवर ने किया बलात्कार

  • November 12, 2020

    • मूक-बधिर नवविवाहिता को अगवा कर दिया वारदात को अंजाम
    • पुलिस ने आरोपी को दबोचा, सरकारी कार भी जब्त

    भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र में रहने वाली मूक नवविवाहिता का सरकारी अस्पताल के अधीक्षक की कार से अपहरण कर कार के अंदर ही निजी चालक द्वारा दुष्कर्म करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपी ने कोलार थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और हनुमानगंज थाने के पास पीडि़ता को कार से उतारकर फ रार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया और सरकारी कार भी जब्त कर ली है। कार टीबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनोज वर्मा की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय नवविवाहिता अब्बास नगर में रहती है और मूक है। उसके पति ने पुलिस को बताया कि उसके मकान में प्लस्तर का कार्य चल रहा है, इसलिए उसने पत्नी को आठ दिन पहले बीमाकुंज में रहने वाली अपनी मां के यहां छोड़ दिया था। 10 नवंबर की शाम को फरियादी की छोटी बहन ने उसे बताया कि भाभी कहीं चली गई हैं। दोनों भाई-बहन महिला की तलाश कर रहे थे, तभी हनुमानगंज थाने से फ ोन आया कि उसकी पत्नी को कोई कारचालक हनुमानगंज थाने के गेटे पास छोड़कर भाग गया है। परिजन जब हनुमानगंज थाने पहुंचे तो पीडि़ता ने बताया कि उसे कार (एमपी-02-4616) के चालक ने बीमाकुंज से सात बजे कार से अपहरण किया था। पीडि़ता ने इशारों में बताया कि आरोपी ने कुछ ही दूरी पर एक खाली पड़े मैदान के किनारे कार को पार्क किया और कार के अंदर ही उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारने की धमकी भी दी। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने पीडि़ता को हनुमानगंज थाने के सामने छोड़कर फ रार हो गया। कोलार थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर हनुमानगंज थाना पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर केस डायरी कोलार भेजी थी। कोलार पुलिस ने कार नंबर के आधार पर आरोपी 53 वर्षीय रफ ीक खान पिता मो. सलीम निवासी शाहजहांनाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जिस कार में दुष्कर्म किया है, वह सरकारी कार टीवी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनोज वर्मा को आवंटित है। पुलिस ने सरकारी कार भी जब्त कर ली है। जांच में सामने आया कि पीडि़ता के साथ पिपलानी थाना क्षेत्र में भी एक बार दुष्कर्म हो चुका है।

    Share:

    पति की प्रताडऩा से तंग आकर की थी खुदकुशी

    Thu Nov 12 , 2020
    मेडिकल स्टोर खोलने मायके से नकदी लाने का दबाव बनाता था आरोपी पति भोपाल। पति मेडिकल स्टोर खोलना चाहता था, इसके लिए वह पत्नी पर दहेज के रूप में पैसों की मांग कर रहा था। शादी के पांच महीनों के भीतर ही नवविवाहिता को इतनी अधिक प्रताडऩा दी गई कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved