• img-fluid

    ड्राइवर ने गन प्वाइंट पर लुटवा दिए 75 लाख; ऐसे खुली पोल

  • January 19, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली में हुए 75 लाख की लूट मामले में बड़ा खुलासा (Delhi Robbery Big Disclosure) हुआ है. लॉ एंड ऑर्डर स्पेशल सीपी रविंद्र यादव की निगरानी में DCP जितेंदर मीणा, ACP राजबीर लांबा की टीम ने ये किया है.

    बता दें कि शालीमार बाग में हुई 75 लाख की लूट में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला, जिनसे पैसे लूटे गए और जिन्होंने पैसे लूटे वो सब आपस में मिले हुए हैं. कारोबारी और पुलिस को गुमराह करने के लिए उन्होंने ये पूरी साजिश रची थी.



    कारोबारी के 75 लाख लूटने की साजिश
    जान लें कि दिल्ली के शालीमार बाग में एक अनाज कारोबारी नितेश गोयल रहते हैं. उसके यहां विनोद और विक्की नाम के दो लड़के काम करते हैं. कारोबारी ने इन्हें मार्केट से पेमेंट कलेक्शन के काम पर रखा हुआ है. बीते शनिवार को कारोबारी के कहने पर विनोद और विक्की जनकपुरी समेत अलग-अलग एरिया से पेमेंट कलेक्शन करके लौट रहे थे. कारोबारी ने दावा किया कि कुल रकम करीब 75 लाख थी.

    लूट को कैसे दिया अंजाम?
    बताया गया कि शालीमार बाग में कारोबारी के घर के आगे गाड़ी रोककर जैसे ही कर्मचारी ने डिग्गी में रखे पैसों का बैग निकाला, इसी दौरान दो बाइक सवार चार बदमाशों ने कथित तौर पर कर्मचारियों से बैग छीन लिया. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. फिर इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. और फिर टीम के साथ आला अफसर मौके पर पहुंचे.

    पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाले गुनहगार
    इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की. फिर सीसीटीवी कैमरों, कर्मचारियों से पूछताछ, पुराने कर्मचारियों की जानकारी और मोबाइल की सीडीआर के आधार पर मिले सुराग से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही.

    वारदात में कौन-कौन था शामिल?
    जानकारी के मुताबिक, कारोबारी के ड्राइवर विक्की कुमार, उसके रिश्तेदार रॉबिन, मुकेश, मुकेश का बेटा सुधांशु और अभिषेक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि रॉबिन ने सुधांशु, उसके पिता मुकेश और दो अन्य लोगों के साथ प्लानिंग करके लूट की वारदात को अंजाम दिया. मुकेश पर पहले से ही हत्या की कोशिश, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. वह वारदात को अंजाम देने के लिए गाड़ी और हथियार मुहैया कराता था.

    Share:

    अयोध्या आने वाले वीवीआईपी की सुरक्षा में रहेगी पुलिस की 45 टीमें, जानिए क्‍या है पूरा प्‍लान

    Fri Jan 19 , 2024
    अयोध्या (Ayodhya) । 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony) के लिए अयोध्या (Ayodhya) आने वाले वीवीआईपी (VVIP) आमंत्रित लोगों को चुनिंदा पुलिस कर्मियों की 45 टीमें करीब से सुरक्षा प्रदान करेंगी. अच्छे व्यवहार और संचार कौशल से लैस इन टीमों का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक-रैंक के अधिकारी करेंगे, ताकि, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved