जबलपुर। पनागर क्षेत्रातंर्गत मिश्रा पेट्रोल पंप के पास एक चालक को चलती मेट्रो बस से उतरना महंगा पड़ गया। जैसे ही चालक बस की गति धीमी होने पर उतरने के लिये हुआ, बस ने रफ्तार पकड़ ली और चालक नीचे गिर गया। जिससे उसके शरीर पर चोटे आ गई। घायल चालक की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट होने की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस को शिवाजी वार्ड निवासी 25 वर्षीय बाल्मीक उर्फ बलराम कुशवाहा ने बताया कि वह मेट्रों बस चलाता है।
बीते दिवस वह छुट्टी पर था और काम से शहर गया था। जहां से मेट्रो बस क्रमांक एमपी 20 पीएम-0725 से वापस पनागर आ रहा था। पेट्रोल पंप के पास उसने मेट्रो बस के चालक से बस रोकने के लिये कहा, जिस पर उसने बस धीमी की, जैसे ही वह उतरने के लिये हुआ तो चालक ने बस आगे बढ़ा दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और उसके शरीर पर चोटे आ गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved