लंदन। ब्रिटेन की अदालत (UK Court) ने कतर की राजकुमारी (Princess of Qatar) के एक पूर्व ड्राइवर (Driver) को परेशान करने के आरोप में सजा सुनाई है। ड्राइवर ने अपनी पहली ही सुनवाई में राजकुमारी का पीछा करने के आरोपों को स्वीकार किया और कहा कि उसे लगता है कि राजकुमारी भी उससे प्यार करती हैं और वह दोनों एक रोमेंटिक रिश्ते में हैं। ड्राइवर के वकील ने कोर्ट में कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार है। इसी वजह से उसने अपनी पत्नी को भी तलाक दे दिया है।
ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। 47 साल के इहाद अबूसलाह ने कबूल किया कि उसने 1 मार्च से 23 मार्च के दौरान कतर की राजकुमारी का पीछा किया और उन्हें फूल भेजने की कोशिश की। अदालत की कार्यवाही के दौरान यह सामने आया कि अबूसलाह कतर के शाही परिवार की सदस्य हया अल-थानी के लिए ड्राइवर का काम करता था। यहीं पर उन दोनों के बीच में बातचीत हुई थी। इसी बातचीत के आधार पर अबूसलाह ने यह धारणा बना ली कि थानी भी उससे प्यार करती हैं और उन दोनों के बीच में एक रोमेंटिक रिश्ता है।
राजकुमारी के वकील ने खुलासा किया कि अबूसलाह राजकुमारी को फूल और नोट्स भेजे। उसने राजकुमारी के जन्मदिन पर उसे गिफ्ट के तौर पर कंगन भी दिए। इस समय तक किसी को ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ा। लेकिन बाद में वह राजकुमारी को लगातार फोन करने लगा। वह उनके घर के आसपास दिखाई देता और घर में काम कर रहे कर्मचारियों को कुछ देने का प्रयास करने लगा। उन्होंने कहा कि अबू सलाह का यह व्यवहार राजकुमारी के लिए परेशान करने वाला था।
अबूसलाह के वकील ने सलाह के मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें गलत धारणा थी कि राजकुमारी भी उनसे प्यार करती हैं। इसी विश्वास की वजह से वह अपनी पत्नी से भी तलाक ले चुका था कि वह राजकुमारी से शादी करेगा।
अबुसलाह को राजकुमारी की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया था। उसने अपनी पहली ही सुनवाई के दौरान अपना गुनाह कबूल कर लिया।
सजा सुनाने के दौरान जज ने कहा कि आरोपी मानसिक तौर पर बीमार है। लेकिन उसके व्यवहार से पीड़िता तो गंभीर परेशानी हुई है। इसलिए अबूसलाह को 12 महीने की सजा सुनाई जाती है। इसमें उसे 1 महीना काउंसिलिंग दी जाएगी। इसके अलावा वह तीन साल तक थानी और उसके परिवार से संपर्क बनाने की कोशिश नहीं करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved