• img-fluid

    इंदौर में ड्राइव इन वैक्सीनेशन की सुविधा भी मिलेगी जल्द

  • May 13, 2021

     


    अग्निबाण के सुझाव पर निगमायुक्त ने लिया निर्णय… तैयार दोनों टेस्टिंग साइट का होगा इस्तेमाल
    इंदौर।  नगर निगम (municipal Corporation)  ने दशहरा मैदान (Dussehra Grounds) और नेहरू स्टेडियम ( Nehru Stadium) में धन्वंतरि ड्राइव इन टेस्टिंग सेंटर (Dhanvantari Drawn in Testing Center) खुलवाए हैं, जहां पर हजारों की संख्या में लोगों ने अपने कोरोना के टेस्ट वाहन में बैठे-बैठे ही आसानी से करवा लिए। हालांकि इसके लिए पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी है, मगर अब कोरोना संक्रमण घटने के साथ इन दोनों सेंटरों पर टेस्टिंग की संख्या कम हो गई है। कल दोनों सेंटरों पर मात्र 608 टेस्ट ही हुए। लिहाजा अग्निबाण ने निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Smt. Pratibha Pal) को यह सुझाव दिया कि इन दोनों टेस्टिंग सेंटरों का इस्तेमाल अब ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटरों के रूप में किया जा सकता है, जिसे निगमायुक्त ने स्वीकार भी किया। जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध होने पर ये दोनों सेंटर वैक्सीनेशन के लिए शुरू कर दिए जाएंगे। इसमें भी 18+ के दोनों सेंटर करने से स्लॉट बुकिंग में आसानी होगी, क्योंकि अभी इस वर्ग में बुकिंग से ही वैक्सीन लग रही है।


    इस तरह का ड्राइविंग वैक्सीनेशन सेंटर मुंबई (Vaccination Center Mumbai) में बनाया गया है, जो काफी सफल साबित हुआ और यह संक्रमण से बचने में भी मददगार रहता है, क्योंकि ज्यादातर लोग अपनी कार में बैठकर सुरक्षित रहते हैं, बजाय खुले सेंटर में लाइन लगाकर खड़े होने के। इसमें वेटिंग करने वालों को भी परेशानी इसलिए नहीं होती कि वे अपनी गाड़ी में ही बैठे रहते हैं। इंदौर नगर निगम (municipal Corporation)  ने दशहरा मैदान में सम्पूर्ण सोडाणी डायग्नोस्टिक और नेहरू स्टेडियम में सेंट्रल लैब की सहायता से ये ड्राइव इन कोविड टेस्टिंग सेंटर शुरू किए और हजारों की संख्या में कोविड टेस्ट इन दोनों सेंटरों पर लोगों ने करवाए। दोपहिया और कार में बैठे हुए ही सैम्पल की सुविधा दी गई। हालांकि इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही अनिवार्य रहा और शुरुआत में तो औसतन डेढ़ से दो हजार हो रहे थे, जो अब एक चौथाई तक घट गए, क्योंकि कोरोना का असर कम हो गया है। लिहाजा निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Smt. Pratibha Pal)  का कहना है कि इन दोनों सेंटरों पर अब वैक्सीनेशन ड्राइव इन की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी, क्योंकि दोनों सेंटर उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद इन दोनों सेंटरों को शुरू कर दिया जाएगा। यह भी उल्लेखनीय है कि अभी 18 से 44 साल उम्र के लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद स्लॉट बुकिंग भी करवाना पड़ती है, उसके बाद ही संबंधित सेंटर पर वैक्सीन लगती है। लिहाजा स्लॉट बुकिंग के जो सेंटर बनेंगे उनमें इन दोनों ड्राइव इन सेंटरों को भी शामिल कर लिया जाएगा, ताकि स्लॉट बुकिंग में इन दोनों सेंटरों पर जितने वैक्सीन लगना है उसकी बुकिंग ऑनलाइन हो जाएगी और फिर वैक्सीन लगवाने वाला व्यक्ति दोपहिया या चार पहिया वाहन में आकर वैक्सीनेशन करवा सकेगा। नगर निगम ने इन दोनों ड्राइव इन कोविड टेस्ट सेंटर को सुविधायुक्त भी बनाया है और पूरे प्रदेश में यह सफल मॉडल भी रहा। कल दशहरा मैदान पर 460 और नेहरू स्टेडियम पर 148 यानी दोनों सेंटरों पर 608 लोगों ने कोविड टेस्ट करवाए। पीने के पानी, विकलांग व्यक्तियों के लिए ई-रिक्शा सुविधा भी यहां उपलब्ध करवाई गई है।


    वैक्सीन लगवाने वाली फर्जी साइटें भी खुलीं… पुलिस ने किया सतर्क
    कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन तैयार कर मेलवेयर फैलाने का काम भी किया जाता है। लिंक मैसेज भेजकर वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए डाउनलोड करने को कहा जाता है, जो कि फर्जी रहती है। लिहाजा राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय ने एडवाइजरी जारी की है कि इस तरह की फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन को इन्स्टॉल ना करें। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सिर्फ कोविन व आरोग्य सेतु एप के माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन किया जाए और किसी भी सोशल मीडिया, सर्च या अन्य संचार माध्यमों से आने वाले एसएमएस या व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक ना करें। इसी तरह फर्जी कॉल, एसएमए, ई-मेल की बिना पुष्टि करे उस पर विश्वास ना करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे ओटीपी, पिन, आधार नम्बर, एकाउंट नम्बर व डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें। अभी बड़ी संख्या में कोरोना से संबंधित कई फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन भेजकर ठगी की जा रही है, लिहाजा पुलिस का कहना है कि इस तरह के एसएमएस के लिंक से बचें व उसे फारवर्ड भी ना करें।

    Share:

    आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत की बादशाहत बरकरार, शीर्ष पर कायम कब्जा

    Thu May 13 , 2021
      दुबई। वार्षिक अपडेट के बाद गुरुवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) शीर्ष पर बनी हुई है। भारत (India)ने 24 मैचों से 2914 अंक अर्जित करते हुए 121 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर कब्जा जमाया हुआ है। वहीं, न्यूजीलैंड (New zealand) की टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved