img-fluid

खाना खाते हुए पानी पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं? जानें क्या होता है इसका असर

December 08, 2024

 

नई दिल्ली। क्या खाना खाते हुए आप भी बीच-बीच में पानी (Water) पीते रहते हैं? अगर ऐसा है तो ये आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. पानी (Water) पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन खाने के साथ बीच-बीच में पानी पीना नुकसानदायक है.

खाना खाते हुए पानी पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं?

ऐसी सलाह दी जाती है कि हर व्यक्ति को दिन में 7 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए. पानी (Water) पीने से शरीर के सारे टॉक्सिन्स (Toxins) बाहर निकल जाते हैं, लेकिन खाना खाते हुए बार-बार पानी (Water) पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं है.

गैस्ट्रिक और पेट दर्द की समस्या

खाना पचाने (Digestion) में अग्नि तत्व हमारी मदद करता है, लेकिन अगर आप बीच में पानी (Water) पीते हैं, तो ये ठीक से काम नहीं कर पाता. इसकी वजह से एसिडिटी, गैस्ट्रिक और पेट दर्द की समस्या हो सकती है.


स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम

खाते हुए बीच बीच में पानी पीने से आपको स्किन (Skin) से जुड़ी समस्या भी हो सकती है. वहीं डायबिटीज (Diabetes) के खतरे को भी बढ़ाता है. ऐसी सलाह दी जाती है कि खाना धीरे-धीरे चबाकर खाएं और खाना खाने से एक घंटे पहले और एक घंटे बाद पानी पीएं.

पाचन तंत्र कमजोर होता है

अगर बीच में आपको पानी की जरूरत न हो तो पानी (Water) बिल्कुल नहीं पीना चाहिए. इससे पाचन तंत्र (Digestive System) कमजोर होता है. खाने के बीच में या तुरंत बाद पानी पीने से भी वजन (Weight) बढ़ने की समस्या हो सकती है. ऐसे में अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो खाने के तुरंत बाद पानी पीने से बचें.

Share:

सर्दियों के मौसम में बढ़ जाती है यह समस्‍या, इन टिप्‍स की मदद से मिलेगी राहत

Sun Dec 8 , 2024
सर्दियों ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ ही हाई यूरिक एसिड से परेशान लोगों के लिए समस्या और बढ़ सकती है। वातावरण का तापमान कम होने से यूरिक एसिड (uric acid) का स्तर बढ़ने की आशंका होती है और जोड़ों में दर्द व सुजन की समस्या आती है। इससे बचने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved