img-fluid

खड़े होकर बोतल से पानी पीना खतरनाक? नुकसान जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

  • March 06, 2025

    नई दिल्‍ली । हमारे शरीर (our bodies)का ज्यादातर हिस्सा पानी (part water)से बना हुआ है, यही वजह है कि हमें रोजाना तकरीबन 7 से 8 ग्लास पानी पीने की सलाह (advice on drinking water)दी दाती है. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो डिहाइड्रेशन, उल्टी, चक्कर और पेट दर्द जैसी समस्या आ सकती है. पानी पीने का सबसे बेस्ट तरीका है कि आपने इसे बैठकर पिएं, लेकिन आजकल लोग भागदौड़ भरी जिंदगी में इस बात का ख्याल नहीं रखते. आपने अक्सर देखा होगा कि लोग बोतल से खड़े होकर पानी पीते हैं, ये तरीका बेहद नुकसानदेह है, इसके खतरे को अगर जान जाएंगे तो कभी ऐसी गलती करने के बारे में नहीं सोचेंगे.


    1. डाइजेशन प्रॉब्लम
    जिन लोगों को खड़े होकर बोतल से पानी पीने की बुरी आदत है उन्हें अक्सर पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि पानी काफी स्पीड से फूड पाइप में पहुंचता है जिससे पेट में परेशानियां पैदा होने लगती है.

    2. फेफड़ों के लिए नुकसानदेह
    जब आप बोतल से एक बार में गटक कर पानी पीते हैं तो तेजी से पानी अंदर जाने की वजह से फूड पाइप और विंड पाइप में ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाती है, जिससे लंग्स पर प्रेशर पड़ता है, और यही फेफड़ों की परेशानी की वजह बन जाता है.

    3. किडनी प्रॉब्लम
    अगर आप खड़े होकर बोतल से पानी पीते हैं और इसे तेजी से गटक जाते हैं तो इसका बुरा असर आपकी किडनी पर पड़ता है, क्योंकि वॉटर बिना फिल्टर हुए काफी तेजी से पेट में गिरता है, इसके कारण ब्लैडर में गंदगी जम जाती है जिससे किडनी को नुकसान हो सकता है.

    4. पेट में एसिड बढ़ता है
    खड़े होकर बोलत से पानी पीने की आदत आपके पेट में एसिड की मात्रा बढ़ा सकती है, जिस पेट दर्द जैसी समस्याएं होने लगती है. वहीं अगर आप बैठकर पानी पीते हैं तो यही एसिड धीरे-धीरे यूरिन के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है.

    Share:

    इन पोजीशन में सोने की आदत से करें तौबा, वरना बढ़ जाएंगी कई परेशानियां

    Thu Mar 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । नींद (Sleep)हमारी सेहत के लिए काफी जरूरी है, ज्यादातर एक्सपर्ट्स (experts)के मुताबित हमें एक दिन मे कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए, अगर ऐसा नहीं करते तो सुस्ती (laziness)और कमजोरी (weakness)तो होती ही है, साथ ही बॉडी के स्मूद फंक्शन में भी काफी परेशानी आती है. हम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved