कातिलों का सुराग नहीं, मृतिका की शिनाख्त नहीं
इंदौर। समीपस्थ खुड़ैल के अंतर्गत तिल्लौर वन परिक्षेत्र में कल जिस महिला की लाश मिली थी उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि कातिल उसे 1 किलोमीटर तक पैदल ही लेकर पहुंचे थे, जहां उन्होंने उसे पहले शराब पिलाई, फिर हथौड़ी मारी और बाद में गला रेतकर उसे मार डाला। पुलिस कातिलों की तलाश में जुटी हुई है।
खुड़ैल थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह भदौरिया ने बताया कि करीब 40 साल की महिला की लाश जंगल में मिली है। मौके से एक हथौड़ी, शराब की खाली बोतलें मिली हैं। पुलिस को शक है कि कालितों ने महिला को पहले शराब पिलाई और जब अधिक नशा हो गया तो उसे मौके पर ही मार डाला। पुलिस आसपास के गांव वालों को बुलाकर महिला के शव को दिखा चुकी है, लेकिन किसी ने उसकी शिनाख्त नहीं की है। इसके अलावा इंदौर, देवास, खरगोन सहित तथा आसपास के जिलों में गुम हुई महिलाओं के बारे में भी जानकारी खंगाली जा रही है। पुलिस को इस बात का भी शक है कि हत्यारे महिला के परिचित रहे होंगे। वहीं महिला भी अपनी मर्जी से उनके साथ गई होगी। बताया जा रहा है कि जंगल इतना घना है कि वहां कोई वाहन नहीं जा सकता। पुलिसकर्मी भी बड़ी मुश्किल से 1 किलोमीटर तक पैदल चलकर घटना स्थल तक पहुंचे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved