इन्दौर। शहर में हर वीकैंड पर पुलिस कांम्बिंग गश्त चलाती है और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की धरपकड़ करती है। सभी का दस हजार का चालान भी हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोग सुधरने को तैयार नहीं है। पहले हर बार सौ से अधिक गाडिय़ां पकड़ी जा रही थी जो अब बढक़र दो सौ के पास पहुच गई है। कल फिर पुलिस ने 181 गाडिय़ां पकड़ी हैं।
पुलिस ने कल रात शहर के हर प्रमुख चौराहों को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान देर रात गुजर रहे लोगों की चेकिंग की गई। इसमें 181 लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए। इसके अलावा पुलिस की टीमे गुुंडों को चेक करने उनके घरों पर भी पहुंची। पुलिस ने 63 नकबजनों, 29 लुटेरों, 108 चाकूबाजों, 16 पैडलरों, 122 निगरानी बदमाशों और 33 जिलाबदर और रासुका के आरोपियों के यहां भी दस्तक दी गई, उनको चेक किया गया। इनमें से 107 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके अलावा पुलिस ने 57 स्थायी वारंटी और 100 गिरफ्तारी वारंटो की तामिल की। कुल 310 वारंट तामिल किए गए। पुलिस ने कुल रात में 1150 बदमाशों को चेक किया और 603 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अलावा पुलिस ने 50 से अधिक बदमाशों को थाने लाकर उनका डोजियर भरवाया और उनको अपराध न करने की शपथ दिलवाई गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved