• img-fluid

    DRI seized पौने चार करोड़ का गांजा, ट्रक में अनानास और कटहल के बीच में छिपाकर रखा था

  • July 17, 2021

    नई दिल्ली। पुणे-सोलापुर हाईवे पर डीआरआई (DRI) की पुणे यूनिट ने तीन करोड़ 75 लाख रुपये की कीमत का 1878 किलो गांजा सीज (1878 kg ganja seized worth Rs 3 crore 75 lakh) किया है. इस ड्रग्स की सप्लाई के लिए ड्रग्स स्मगलर ने एक अलग तरीके का इस्तेमाल किया था. आंध्र प्रदेश से निकले ड्रग्स से भरे ट्रक में एजेंसियों को गुमराह करने के लिए अनानस और कटहल भरा हुआ था.

    डीआरआई को सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश से एक ट्रक में ड्रग की स्मगलिंग की जा रही है, जिसके बाद डीआरआई की टीम ने इस ट्रक को पुणे-सोलापुर हाईवे पर इंटरसेप्ट किया. ट्रक में अनानास और कटहल भरा हुआ था, जिसके बाद डीआरआई ने इस ट्रक की छानबीन शुरू की तो इन फलों के नीचे 40 बैग मिले. इन बैग्स के अंदर 1878 किलो गांजा भरा हुआ था. इसकी कीमत पौने चार करोड़ रुपये बताई जा रही है.


    इस ट्रक को एक मारुति कार एक्सकॉर्ट कर रही थी. डीआरआई ने छानबीन के बाद ट्रक में बैठे दो व्यक्तियों साथ ही कार में मौजूद चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने आंध्र प्रदेश से गांजा की स्मगलिंग महाराष्ट्र और अन्य जगहों पर करने की बात कबूली है, जिसके आधार पर डीआरआई आगे की छानबीन कर रही है.

    बता दें कि हाल ही में दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी थी. पुलिस ने 2500 करोड़ की 350 किलो हेरोइन जब्त की थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन हरियाणा से गिरफ्तार किए गए थे और एक आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.

    Share:

    Bhushan Kumar ने Rape के आरोप को किया खारिज, बयान जारी

    Sat Jul 17 , 2021
    मुंबई। टी-सीरीज कंपनी के मैंनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार (Bhushan Kumar, Managing Director of T-Series Company) के खिलाफ एक महिला ने रेप (Rape) का मामला दर्ज करवाया है. मुंबई के DN नगर पुलिस स्टेशन में महिला ने मामला दर्ज किया है. 30 वर्षीय महिला का आरोप है कि टी-सीरीज के प्रोजेक्ट में काम दिलवाने का लालच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved