img-fluid

सूरत हवाई अड्डे पर DRI ने बरामद किया 48 किलो सोने का पेस्ट, तीन यात्री और एक अधिकारी गिरफ्तार

July 10, 2023

सूरत। गुजरात के सूरत में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां डीआरआई के अधिकारियों ने सोने की तस्करी करने वाले तीन यात्रियों और एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 48.2 किलोग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत 25 करोड़ रुपये है। निदेशालय ने इस कार्रवाई को लेकर एक विज्ञप्ति भी जारी किया है।

इसमें डीआरआई ने कहा कि उसने चार लोगों को गिरफ्तार कर एक तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। निदेशालय ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने सात जुलाई को सूरत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इसमें बताया गया है कि निदेशालय को सूचना मिली थी कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX172 से शारजाह से आने वाले तीन यात्री सोने की तस्करी करने वाले हैं।

हवाई अड्डे पर जब उन्हें रोका गया और डीआरआई ने उनके सामान की जांच की तो अधिकारियों को पांच ब्लैक बेल्ट में छिपाए गए 20 सफेद रंग के पैकेटों में पेस्ट के रूप में 43.5 किलोग्राम सोना मिला। बाद में जब तस्करों से सघन पूछताछ की गई तो उनसे मिली जानकारी के आधार पर आव्रजन जांच चौकी के निकट पुरुषों के शौचालय से पेस्ट के रूप में 4.67 किलोग्राम सोना और बरामद हुआ।


डीआरआई ने बयान में यह भी बताया कि सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात अधिकारियों की मदद से सोने को भारत में तस्करी के लिए शौचालय में छुपाया गया था। अधिकारियों द्वारा स्क्रीनिंग और जांच से बचने के लिए आव्रजन जांच चौकी से पहले स्थित एक शौचालय में सोने का आदान-प्रदान करने की योजना बनाई गई थी।

डीआरआई ने कहा कि तस्करों से बरामद कुल 48.20 किलोग्राम सोने के पेस्ट की कीमत करीबन 25.26 करोड़ रुपये आंकी गई है। डीआऱआई ने सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत तीनों यात्रियों के बयान दर्ज किए हैं। साथ ही उन्हें और एक अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि डीआरआई ने चारों के बारे में व्यापक जानकारी नहीं दी है। निदेशालय का यह भी कहना है कि इस रैकेट के खुलासे से यह लग रहा है कि सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तस्करों का गिरोह काम कर रहा है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Share:

Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लिखा-लिखा- मेरा अब्यूजर एक सुपरस्टार था...

Mon Jul 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। सलमान खान (Salman Khan) की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somi Ali) ने फिर एक बार एक लंबा-चौड़ा अनसुलझा सा नोट लिखा है जिसमें वह अपने एब्यूजर (abuser) के बारे में बात कर रही हैं जो अब एक बड़ा सुपरस्टार बन चुका है। इस नई पोस्ट में सोमी अली अप्रत्यक्ष रूप से सुपरस्टार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved