img-fluid

DRI भोपाल ने जब्त की 20 लाख से अधिक की विदेशी मूल की सिगरेट

February 06, 2021

भोपाल। Directorate of Revenue Intelligence भोपाल के अधिकारियों ने 20 लाख मूल्य की विदेशी मूल की सिगरेट 1 लाख की मात्रा में जब्त की है।DRI के अनुसार, हाल ही में मिली गुप्त सूचना के आधार पर पता पड़ा की भोपाल में गोदामों में भारी मात्रा में तस्करी की गई विदेशी मूल की सिगरेट छुपाई गयी है। सूचना मिलते ही इस पर काम करते हुए, डीआरआई ने गुरुवार को भोपाल में विभिन्न परिसरों की तलाशी ली। जब DRI अधिकारियों ने परिसरो की तलाशी ले रहे थे , तो उन्हें विभिन्न ब्रांडों जैसे कि Djarum Black, Esse, Pine, Mond, Gudang Garam आदि की 1 लाख से अधिक विदेशी मूल की सिगरेट हाथ लगी , जब्त सिगरेट की कीमत 20 लाख रुपये मानी जा रही है।

आपको बता दे की सिगरेट को अवैध रूप से भारत में तस्करी कर लाया गया था और उनके बॉक्स पर कैंसर जागरूकता चित्र और चेतावनी जो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अनिवार्य है वो भी अंकित की हुई थी।
सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों (व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन और आपूर्ति और वितरण का निषेध), 2003, और संशोधित सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) अधिनियम, 2003 के साथ कस्टम माल अधिनियम 1962 के तहत माल जब्त किया गया था। संशोधन नियम, 2020।
जांच के दौरान पाया गया कि ये सिगरेट भारत में तस्करी करके दिल्ली के रास्ते भोपाल पहुंचिए गयी थी। ये तस्करी की गई सिगरेट युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं और स्थानीय पान की दुकानों द्वारा केवल विश्वसनीय ग्राहकों को ही बेची जाती हैं।

वैसे भारत में सिगरेट की तस्करी एक बहुत ही गंभीर अपराध है क्योंकि इससे एक तो सरकार भारी राजस्व खो देती है क्यूंकि इन सामानों पर 100% से अधिक कर लगाया जाता है, उसके साथ ही तस्करी की गई सिगरेट पैकेटों पर अनिवार्य वैधानिक चेतावनी भी नहीं होती है, जो की भूमि के कानून के अनुसार आवश्यक है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की DRI तस्करी और ड्रग्स के खतरे से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। दो महीने पहले DRI ने भोपाल में लगभग 1700 किलोग्राम गांजा (Cannabis) और नरसिंहपुर में 117 किलोग्राम चरस जब्त किया था।

Share:

Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच, यह है खासियत

Sat Feb 6 , 2021
लंबे समय के इंतजार के बाद आखिर कार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी से सेमसंग (Samsung) ने अपने नये व लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन के रूप में Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया गया है । यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy M11 का अपग्रेडिड वेरिएंट है । आपको जानकारी के लिए बता दें कि Samsung […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved